चन्र्दपाल सिंह बघेल
रिपोर्टर अशोकनगर-
स्वदेश समाचार :-
मरघट शाला न होने पर बनाया अस्थाई सेट: रिमझिम बारिश के बीच घंटो तक अंतिम संस्कार के लिए किया इंतजार, अस्थाई सेट बनाकर किया दाह संस्कार।
अशोकनगर:- जिले के सेमरी शाहाबाद गांव में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रिमझिम बारिश होने की वजह से घंटों लेट किया गया। बारिश नहीं रुकी तो फिर गांव के लोगों ने इकट्ठे होकर जमीन में गड्ढा करके बल्ली गाड़ी और चद्दर का सेट बनाकर वृद्ध का अंतिम संस्कार करवाया। मामला जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित सेमरी शाहाबाद गांव का है जहां के 80 साल के मांगीलाल अहिरवार का गुरुवार की सुबह के समय निधन हो गया था। सुबह के समय से ही गांव में रिमझिम बारिश हो रही थी। कुछ समय तक अंतिम संस्कार करने के लिए रिश्तेदार और गांवों के लोग इंतजार करते रहे लेकिन बारिश नहीं थमी तो फिर उन्होंने अस्थाई टीन शेड बनाने का निर्णय लिया। गांव के युवाओं ने लकड़ी की बल्ली खेत में ले जाकर खेत के किनारे जमीन में गड्ढा करके गाड़ी और उनके ऊपर चद्दर चढ़ाकर वृद्ध को मुखाग्नि दी गई।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद यहां मुक्तिधाम नहीं होने पर अधिकारी ने अपने तर्क भी दिए हैं। वृद्ध की मौत होने के बाद बारिश शुरु हो गई जिसकी वजह से परिजनों काफी चिंतित हुए। इससे पहले कुछ दिनों तक जिले में लगातार बारिश हुई थी। जिसके बाद गांव में सूखी लकड़ियों की भी व्यवस्था नहीं थी। साथी जमीन ढीली होने के कारण वृद्ध का अंतिम संस्कार करना मुश्किल हो गया।
मामला सामने आया है जांच करवाएंगे:
जनपद पंचायत सीईओ आरएस साहू ने बताया कि फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है कि मरघट शाला किस वजह से नहीं बन पाया है। अब मामला सामने आया है तो पता करते हैं कि किस वजह से नहीं बना है और उसकी जांच करवाएंगे।
गांव के दबंग ने किया है अतिक्रमण:
पंचायत सचिव हरिराम साहू ने बताया कि जिस स्थान पर श्मशान घाट बनना है वहां पर गांव के किसी दबंग व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण किया गया है।पुराने सरपंच ने इस संबंध में तहसीलदार को जमीन मुक्त कराने के लिए आवेदन भी दिया था। लेकिन अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ नया सरपंच आने के बाद अब गांव में मरघट शाला बनाई जाएगी।