Aishwarya Rai ने सिमी ग्रेवाल के शो में यह खुलासा करके चौंका दिया था कि उन्हें कई फिल्मों में कोई वजह बताए बिना ही निकलवा दिया गया था। इनमें Shah Rukh Khan की भी फिल्में शामिल थीं। सिमी ग्रेवाल ने जब ऐश्वर्या से पूछा था कि उन्हें 'वीर ज़ारा' समेत शाहरुख की पांच फिल्मों से क्यों निकाला गया तो ऐश्वर्या ने कहा था, 'मैं भला कैसे इसका जवाब दे सकती हूं? हां, उस वक्त हमारी साथ में कुछ फिल्मों की बात चल रही थी। और फिर अचानक ही पता चला कि मैं फिल्मों का हिस्सा नहीं हूं। कोई वजह बताए बिना ही मुझे निकाल दिया गया। इस क्यों का जवाब मुझे कभी नहीं मिला। हालांकि बाद में शाहरुख ने ऐश्वर्या से माफी भी मांगी थी। (फोटो: social media)
Jaya Bachchan ने यह खुलासा करके चौंका दिया था कि Amitabh Bachchan उनके साथ बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं और एक पति के तौर पर वह उन्हें 10 में से 5 रेटिंग देंगी। जया ने कहा था कि अगर उनकी गर्लफ्रेंड होती तो शायद वह रोमांटिक चीजें करते, वाइन और फूल लाते पर वह उनके साथ बिल्कुल भी वैसे नहीं हैं। हालांकि जया ने कहा था कि अमिताभ बहुत शर्मीले हैं। लेकिन वह यह बात कबूल करने से भी पीछे नहीं हटीं कि डेटिंग के वक्त अमिताभ और वह एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। (फोटो: Twitter@IIFA)
क्या आप जानते हैं कि करीना कपूर कभी राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं? यह खुलासा एक्ट्रेस ने एक बार सिमी ग्रेवाल के शो में किया था। करीना से जब सिमी ग्रेवाल ने पूछा था कि पूरी दुनिया में वह किसे डेट करना चाहेंगी तो एक्ट्रेस ने राहुल गांधी का नाम लिया था। करीना ने कहा था कि यह थोड़ा विवादित पर वह राहुल गांधी को डेट करना चाहेंगी। करीना ने तब कहा था कि वह राहुल गांधी को जानना चाहेंगी। वह जब भी टीवी पर या अखबार में राहुल गांधी को देखती हैं तो सोचती हैं कि उनसे बातें करना काफी मजेदार होगा।
आपको जानकर हैरानी होगी प्रीति जिंटा ने उम्र में बड़ा दिखने के लिए क्या-क्या हरकतें कीं। इनका खुलासा उन्होंने भी सिमी ग्रेवाल के शो में किया था। प्रीति ने बताया कि जब उनकी मम्मी ने उन्हें एक पार्टी में जाने से मना किया और कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को परमिशन नहीं हैं तो प्रीति ने अपनी मम्मी की अलमारी से ब्रा निकालकर पहनी और उसमें संतरे लगा लिए। इसके बाद वह क्लब गईं और बोलीं कि वह 18 साल की हैं। (फोटो: Instagram)
रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार और रिश्ते की कहानी तो अब हर किसी को पता है। लेकिन तब तहलका मच गया था जब रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में अमिताभ के लिए प्यार कबूल किया था। तब एक सवाल के जवाब में रेखा ने कहा था कि दुनियाभर में जितना भी प्यार है, उसमें थोड़ा और प्यार मिला दीजिए। वह उतना ज्यादा प्यार अमिताभ से करती हैं। हालांकि रेखा ने कहा था कि वह अमिताभ को सिर्फ अपने दिल और दिमाग में प्यार करती थीं। वैसे उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रहा। (फोटो: Instagram)