विजय वर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो जिस फिल्म में होते हैं, हीरो भी उनके आगे फेल ही लगता है। उन्होंने भी 'मिर्जापुर' और 'शी' जैसी वेब सीरीज में काम किया है।
रोहित सुरेश सराफ ने पहले 'हिचकी', 'द स्काई इज पिंक', 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' से जबरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली। उनकी नैचुरल एक्टिंग और लुक्स को बहुत पसंद किया गया। इसके बाद उन्हें फिल्मों के और ऑफर मिले। वो 'लूडो' और 'विक्रम वेधा' जैसी मूवीज में भी नजर आए। वो इन दिनों Mismatched सीजन 3 की शूटिंग में बिजी हैं।
जितेंद्र कुमार को वेब सीरीज 'टीवीएफ पिचर्स', 'कोटा फैक्ट्री' और 'पंचायत' से इतने फेमस हो चुके हैं कि लोग उन्हें प्यार से 'जीतू भैया' ही कहते हैं। ओटीटी पर किस्मत चमकने के बाद वो कई फिल्मों में भी नजर आए। वो इन दिनों 'कोटा फैक्ट्री' सीजन 3 में बिजी हैं और इस शो का फैंस बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं।
दिव्येंदु शर्मा शर्मा ने भी Pyar Ka Punchnama, अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग की, लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में 'मुन्ना भैया' बनकर सबके दिलों में उतर गए।
फिल्मों, टीवी में खूब काम किया। रिएलिटीज शोज भी किए। लेकिन उन्हें पहचान वेब शोज से मिली। वो Breathe और इसके दूसरे सीजन में दमदार काम कर चुके हैं।
विजय वर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो जिस फिल्म में होते हैं, हीरो भी उनके आगे फेल ही लगता है। उन्होंने भी 'मिर्जापुर' और 'शी' जैसी वेब सीरीज में काम किया है।