अंकित गुप्ता से लेकर शालीन भनोट और करण कुंद्रा के छूटे पसीने, टॉप 10 में जगह बनाने में रहे नाकाम
Updated on
31-03-2023 07:56 PM
इस हफ्ते किस शो ने बाजी मारी और कौन हुआ धड़ाम, उसका पूरा कच्चा चिट्ठा सामने आ गया है। टॉप 10 शोज में शालीन भनोट के शो 'बेकाबू' और अंकित गुप्ता के शो 'जुनूनियत' का क्या हाल है, इन सब की TRP रिपोर्ट आ गई है। इसमें हैं तो 54 शोज की लिस्ट मगर हम आपको टॉप 10 का हिसाब देंगे। जिससे आप ये समझ जाएंगे कि जो इसमें नहीं, वो फिर अगली लिस्ट में होंगे या फिर नहीं ही होंगे। चलिए शुरू करते हैं।हमेशा की तरह आपकी प्यारी और लाडली 'अनुपमा' (Anupama) ने 2.9 रेटिंग के साथ नंबर एक अपनी जगह बनाई हुई है। इसमें अनुज और अनुपमा के अलग होने का ट्रैक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं, दूसरे नंबर पर है 2.7 रेटिंग के साथ 'गुम है किसी के प्यार में', जिसमें हर्षद अरोड़ा का किरदार लोगों को भा रहा है। इसमें वह पाखी के फेक केस से सई को बचाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर 2.3 रेटिंग के साथ है अभीरा का 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', इसमें अभीर की बीमारी और अक्षरा-अभिनव और आरोही- अभिमन्यु का ट्रैक काफी दिलचस्प है।टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट
- अनुपमा- 2.9 रेटिंग
- गुम है किसी के प्यार में- 2.7 रेटिंग
- ये रिश्ता क्या कहलाता है- 2.3 रेटिंग
- इमली- 2.1 रेटिंग
- फालतू- 2.1 रेटिंग
- पांड्या स्टोर- 2.1 रेटिंग
- ये है चाहतें- 1.9 रेटिंग
- तेरी मेरी दूरियां- 1.6 रेटिंग
- कुंडली भाग्य- 1.6 रेटिंग
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा- 1.6 रेटिंग
फहमान से लेकर श्रद्धा आर्या का हाल बेहाल
चौथे नंबर पर 2.1 रेटिंग के साथ तीन शोज अपने पैर जमाए हुए हैं। इसमें 'इमली', 'फालतू' और 'पांड्या स्टोर' है। पांचवे पर 1.9 रेटिंग के साथ रुद्र और प्रीशा का 'ये है चाहतें' अड़ा हुआ है। इसके बाद छठवें नंबर पर 1.6 रेटिंग के साथ भी चार हैं- 'तेरी मेरी दूरियां', 'कुंडली भाग्य', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'भाग्य लक्ष्मी'। सातवें नंबर पर 1.5 रेटिंग के साथ है- 'कुमकुम भाग्य' और 'नागिन 6'। आठवें नंबर पर 1.4 रेटिंग के साथ 'उडारियां', 'इंडियन आइडल' और 'परिणीति' है। नौवें नंबर पर 1.3 रेटिंग के साथ 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' और 'बेकाबू' है। 10वें पर है- फहमान खान का 'धर्म पत्नी'। जिसकी रेटिंग 1.2 है।अंकित गुप्ता और कपलि शर्मा की फूली सांस
इस टॉप 10 से जो बाहर हैं वो हैं- 'द कपिल शर्मा शो' और 'जुनूनियत'। दोनों ही 11वें नंबर पर लुढ़के हुए हैं। इनकी रेटिंग है- 1. करण कुंद्रा, रीम शेख और गश्मीर महाजनी का शो 'तेरे इश्क में घायल' की हालत बहुत खराब है। वह 0.8 रेटिंग के साथ 14वें नंबर पर बना हुआ है। शोएब इब्राहिम भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। उनका 'अजूनी' 0.3 रेटिंग के साथ 18वें नंबर है।