भोपाल। राजधानी की अशोका गार्डन थाना पुलिस ने चार ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने पहले चाय की दुकान को लेकर उसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी। इसके बाद निगम अमले ने दुकान के काफी हिस्से को तोड़ दिया, बाद में एक एनजीओ चलाने वाले आरोपी ने चाय की दुकान चलाने वाले युवक से संपर्क कर पैसों की मांग करते हुए कहा कि वो नगर निगम से उसका सेटलमेंट करवा कर वापस दुकान लगवा देगा। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी सहित दो अन्य लोग फरार हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमार शाक्य की सेमरा कला में चाय की दुकान है। कुछ समय पहले उनकी दुकान की सीएम हेल्पलाइन में अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गई थी, इसके बाद नगर निगम ने उनकी दुकान के काफी हिस्से को तोड़ दिया था, और कुछ हिस्सा बाद मे तोडने की बात कही थी। इसी बीच फरियादी राजकुमार के पास एक एनजीओ चलाने वाले अमित पांडे ने फोन पर संपर्क करते हुए कहा कि वह निगम से उसका सेटलमेंट करवा देगा। लेकिन उसके लिए राजकुमार को 1 लाख रुपये खर्च करना होंगे। इसके साथ ही अमित ने अपनी पत्नी वंदना शर्मा दोस्त विनोद शर्मा और सूरज शर्मा के साथ मिलकर पैसों की डिमांड करने लगा। बाद में मामला 20 हजार में तय हो गया। इसी दौरान फरियादी को पता चला कि पैसै मांगने वाले लोगों ने मिलकर ही सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर उसकी दुकान पर कार्यवाही करवाई थी। इसके बाद फरियादी ने आरोपी से बातचीत की सारी रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में कर ली ओर थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।