ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंगलवार को अपने इंस्टा परिवार को मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के एक नए क्लिप और पोस्टर के साथ ट्रीट किया। ट्रेलर लॉन्च से पहले ऐश्वर्या ने एक क्लिप रिलीज की, जिसमें उनके किरदार नंदिनी की झलक दिखाई गई है। वीडियो में ऐश्वर्या रहस्यमयी एक्सप्रेशन के साथ दूर से देख रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हाथ जोड़कर इमोटिकॉन लगाया।कुछ समय पहले, उन्होंने अपना और विक्रम (Vikram) का एक पोस्टर भी रिलीज किया था। पोस्टर में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) को दीये जलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि बैकग्राउंड में विक्रम चिंतित दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेसस ने लिखा- उनकी आंखों में आग। उनके दिलों में प्यार। उनकी तलवारों पर खून। चोल सिंहासन के लिए लड़ने के लिए वापस आएंगे! #PS2TrailerFromMarch29 #PS2 #PonniyinSelvan2 #ManiRatnam।ऐश्वर्या को देख बेताब हुए फैंस
ऐश्वर्या राय बच्चन के पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद उनके फैंस ने कमेंट में बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा- खूबसूरत रानी नंदिनी को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता जबकि दूसरे ने लिखा- तूफान आ रहा है, इसके बाद एक दिल का इमोटिकॉन।'पोन्नियिन सेलवन' की कहानी
निर्माता 29 मार्च को चेन्नई में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन की 'पोन्नियिन सेलवन 2' के ट्रेलर और म्यूजिक एल्बम को लॉन्च करेंगे। फिल्म का टीजर दिसंबर में रिलीज हुआ था। 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan 2) को कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के उपन्यास से लिया गया है। फिल्म का पहला पार्ट चोल राजकुमार अरुलमोझी वर्मन के जीवन के बारे में बताता है। पीरियड ड्रामा का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल, 2023 को रिलीज़ होगा।