देश के सबसे बड़े बैंक SBI, ICICI, एक्सिस, HDFC और पंजाब नेशनल बैंक सहित कई अन्य बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। हालांकि इन बैंकों के ब्याज दर बढ़ाने के बाद भी आपको FD पर 6% तक का ब्याज ही मिल सकेगा।
ऐसे में अगर आपको इससे ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें 6.9% ब्याज मिल रहा है। हम आपको इस स्कीम के बारे और कहां निवेश करने पर आपको कितना ब्याज मिलेगा ये बता रहे हैं।
इसमें मिल रहा 6.9% सालाना ब्याज
इस
स्कीम के तहत एक तरह का प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसे कोई भी व्यक्ति
खरीद सकता है। पोस्ट ऑफिस बॉन्ड की तरह इसे जारी किया जाता है। इस पर एक तय
दर से ब्याज मिलता है। इसे देशभर में फैले डाक घरों से खरीदा जा सकता है।
इस पर फिलहाल 6.9% का ब्याज मिल रहा है।
इसमें निवेश करने की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। हालांकि आपका न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए। आप 100 रुपए के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं।
एक व्यक्ति से दूसरे के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं अकाउंट
इसमें
एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को यह सर्टिफिकेट ट्रांसफर किया जा सकता
है। एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी इसे ट्रांसफर किया जा सकता
है।
जॉइंट अकाउंट खोलने की भी मिलती है सुविधा
किसान
विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है।
इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। योजना में
नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके पेरेंट्स को करनी
होगी।
इसमें ढाई साल का रहता है लॉक इन पीरियड
अगर
आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम ढाई साल (30 महीने) का
इंतजार करना होगा। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है। यानी आप
इतने साल तक इस स्कीम से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।