'गुम हैं किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया है। वह अब साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में हैं और रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए जी जान लगाए हुए हैं। इस बीच ऐश्वर्या शर्मा ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ई-टाइम्स के साथ खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' में जाने के बाद उनकी सासु मां और पति नील भट्ट का रिएक्शन कैसा था। साथ ही उन्होंने 'गुम हैं किसी के प्यार' को छोड़ने के बाद ट्रोलिंग पर भी रिएक्ट किया। आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ खास बताया।
ऐश्वर्या शर्मा ने Khatron Ke Khiladi 13 में हिस्सा लेने पर ससुरालवालों की प्रतिक्रिया के बारे में बताया कि मेरे परिवार को बहुत खुशी थी कि मैंने इस स्टंट शो में हिस्सा लिया। वह इमोशनल भी हो गए थे। मेरे पति नील और सासु मां तो बहुत एक्साइटिड थे। वह इसलिए खुश थे कि मैं कुछ अलग कर रही हूं। वहीं मेरे पिता टेंशन में थे जब 'मैंने गुम हैं किसी के प्यार में' छोड़ा था। उन्होंने मुझसे पूछा था कि अब क्या करेगी? फिर 'खतरों के खिलाड़ी 13' में काम शुरू किया तो उनकी टेंशन दूर हो गई।
ट्रोलिंग पर ऐश्वर्या शर्मा का रिएक्शन
'पाखी' किरदार को छोड़ने पर ऐश्वर्या शर्मा को खूब नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा था। इस ट्रोलिंग पर ऐश्वर्या शर्मा ने कहा था कि मेरा मानना है कि जिसके नसीब में जो होता है, उसे वो मिलता है। मेरे नसीब में 'गुम' सीरियल जहां तक लिखा था मैंने वो किया। ये आपकी किस्मत होती है। ये मेरी जर्नी है। जिसको जो बोलना है कहते रहो, मुझे फर्क नहीं पड़ता है।
'खतरों के खिलाड़ी 13' के कंटेस्टेंट्स
बता दें 'खतरों के खिलाड़ी 13' में इस बार 'बिग बॉस' फेम शिव ठाकरे से अर्चना गौतम भी हिस्सा हैं तो डेजी शाह, अंजुम फकीर से लेकर रोहित रॉय, शीजन खान समेत तमाम कंटेस्टेंट्स भी हैं।