फराह खान बिंदास सिलेब्रिटीज़ में गिनी जाती हैं, जो अक्सर फिल्मी सितारों पर अपनी दबंगई दिखाती नजर आती हैं। इस वक्त फराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कटरीना कैफ को 'कलमूही' कहती नजर आ रही हैं। हालांकि, ऐसा उन्होंने मजाक में कहा है।
Farah Khan की फिल्म 'तीस मार खान के सेट का एक वीडियो काफी चर्चा में छाया है। इस वीडियो में फिल्म के कास्ट और क्रू सेट पर जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं। ये वीडियो फिल्म के गाने 'वल्लाह रे वल्लाह' की शूटिंग के दौरान का है। इस वीडियो में कटरीना गाने की शूटिंग के दौरान अपने पैर को आराम देती दिख रही हैं। इसी बाच मजाक में फराह कटरीना को 'कलमूही' भी कहती नजर आ रही हैं।
सलमान खान और अक्षय के साथ फिल्म के गाने की शूटिंग
कटरीना सलमान खान और अक्षय के साथ फिल्म के गाने की शूटिंग करती दिख रही हैं। फिल्मी सितारों के अलावा वहां मौजूद बाकी क्रू के साथ भी फराह खान मस्ती करती दिख रही हैं। बता दें कि 'तीस मार खान' 24 दिसम्बर 2010 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, मुरली शर्मा और अमन वर्मा नजर आए थे। फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, मनीष पॉल और चंकी पांडे जैसे सितारों का भी स्पेशल अपीयरेंस था।
फराह ने कहा- कितना काम किया है बेचारी ने
फिल्म का बिहाइंड द सीन वीडियो घूम फिरकर एक बार फिर से इंटरनेट पर छाया हुआ है। 'वल्लाह रे वल्लाह' शूटिंग के दौरान कटरीना कैफ अपने पैरों को हाथों से दबाती दिख रही हैं। कटरीना कैफ अपने पैर के अंगूठे में हैंडीप्लास्ट लगाती दिख रही हैं। फराह उनके साथ बैठी दिख रही हैं। फराह कैट को धक्का देते हुए कह रही हैं, 'कितना काम किया है बेचारी ने, पाकीजा की मीना कुमारी, पैर फट गए इनके। डांस कर ले, जा कलमूही नाच।' इस बातचीत के दौरान कटरीना स्माइल देती हुई नजर आ रही हैं।
कटरीना को लेकर सलमान और अक्षय की फाइटिंग
इसके बाद कैट सलमान और अक्षय के साथ 'वल्लाह' सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं। इस सीन में अक्षय कटरीना को सलमान खान से दूर करते नजर आते हैं और फराह भी क्रू के साथ ऐसा ही कर रही हैं। सलमान और अक्षय फेक फाइटिंग भी करते दिख रहे हैं और इसी बीच कटरीना वहां से भाग निकलती हैं।