शाहरुख की 'जवान' का प्रीव्यू देख झूमे फैन्स, बोले- बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आएगी
Updated on
10-07-2023 03:00 PM
शाहरुख खान की 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स को 10 जुलाई को 10 बजकर 30 मिनट पर बड़ा सरप्राइज मिला। ऐसा सरप्राइज जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल मेकर्स ने 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज किया, जिसमें शाहरुख का चौंकाने वाला अवतार देखने को मिला। फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन होगा, जिसकी झलक प्रीव्यू में देखकर फैन्स गजब प्रतक्रियाएं दे रहे हैं। फैन्स का कहना है कि यह अब तक का बेस्ट टीजर है, जो उन्होंने देखा है, और फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।
अभी तक सामने आए Jawan के पोस्टर में Shah Rukh Khan को सिर और चेहरे पर पट्टियां बांधे दिखाया गया था। लेकिन इसका राज 'जवान' के प्रीव्यू में खुला, जिसने होश उड़ा दिए हैं। शाहरुख एकदम खूंखार रोल में हैं और उनका लुक एकदम बाल्ड है। यानी वह गंजे हैं। 'जवान' में शाहरुख एकदम फिर तहलका मचाने वाले हैं। 'जवान' का प्रीव्यू देख फैन्स ट्विटर पर क्या कुछ कह रहे हैं
दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो
'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होगी। इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में नयनतारा और शाहरुख के अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' में संजय दत्त और दीपिका पादुकोण का कैमियो है।