इस शुक्रवार, 2 जून 2023 को सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज हो गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कितना तहलका मचाएगी। क्योंकि अभी तक थिएटर पर 'द केरल स्टोरी' और 'फास्ट एक्स' का ही राज चल रहा था। अब ZHZB के ओपनिंग कलेक्शन के बारे में तो कल (शनिवार) ही पता चलेगा, लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि अदा शर्मा और 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है।
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी 'द केरल स्टोरी' 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी ने दमदार एक्टिंग की। फिल्म का जमकर विरोध हुआ, क्योंकि इसमें दावा किया गया था कि केरल में 32 हजार लड़कियों को लव जिहाद में फंसाया गया, धर्म परिवर्तन किया गया और फिर बरगला कर आतंकवादी संगठन ISIS के हवाले कर दिया गया। खैर। विरोध होने के बावजूद इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। इसने अब तक कुल 230.41 करोड़ रुपये कमाए थे। 28वें दिन 1.35 करोड़ कमाकर 231.76 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
विन डीजल और जेसन मोमोआ की फिल्म 'फास्ट एक्स' ने भी बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' को तगड़ी टक्कर दी। इसने 14वें दिन तक 100.15 करोड़ रुपये कमाए थे। अब कहा जा रहा है कि इसने 15वें दिन 1.75 करोड़ कमाए और इसका कुल कलेक्शन 101.90 करोड़ रुपये होगा। ये मूवी 19 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
'जरा हटके जरा बचके' के कारण होगा फेरबदल
अब 'जरा हटके जरा बचके' की भी थोड़ी बात कर लें। बताया जा रहा था कि ये मूवी ओपनिंग डे पर 8 से 9 करोड़ रुपये कमा सकती है। इसे 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इसका बजट 40 करोड़ रुपये है। हालांकि, फिल्म को लेकर जो खबर आ रही है, वो निराश करने वाली है। बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखते हुए ये महज 2.50 करोड़ ही कमा पाएगी। हालांकि, शनिवार और रविवार को वीकेंड होने के कारण कमाई में उछाल आने की उम्मीद है। फिल्म के ट्विटर रिव्यू की बात करें तो वहां इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी कमाई काफी हद तक 'द केरल स्टोरी' और 'फास्ट एक्स' के कलेक्शन में हेरफेर कर सकती है।