रणबीर कपूर स्टारर 'ये जवानी है दीवानी' में नजर आईं एक्ट्रेस एवलिन शर्मा दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एवलिन शर्मा ने 6 जुलाई को सोशल मीडिया पर बेटे के साथ तस्वीर शेयर की, और उसका नाम भी बताया। एवलिन शर्मा एक प्यारी सी बेटी की भी मां हैं, जिसे उन्होंने 2021 में जन्म दिया था। बेटी का नाम एवलिन ने एवा रखा था।
Evelyn Sharma ने 15 मई 2021 में तुषान भिंडी से एक निजी समारोह में शादी की थी। उसी साल नवंबर में एक्ट्रेस ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। अब एवलिन शर्मा एक नन्हे राजकुमार की मां बनी हैं, और वह बेहद खुश हैं। एवलिन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की तस्वीर शेयर की, जिसमें उसका चेहरा छुपा हुआ है, और वह सो रहा है।
बेटे को सीने से चिपकाए एवलिन शर्मा ने दी बड़ी स्माइल
तस्वीर में एवलिन ने बेटे को सीने से चिपकाया हुआ है, और वह सेल्फी लेते हुए स्माइल कर रही हैं। तस्वीर के साथ एवलिन शर्मा ने गुड न्यूज देते हुए प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है। एवलिन ने लिखा है, 'कभी नहीं सोचा था कि जन्म देने के बाद इतना अच्छा महसूस होगा। मैं इतनी खुश हूं कि छत पर खड़े होकर गा सकती हूं। हमारे बेबी बॉय आर्डन को हैलो कहिए।'
एवलिन शर्मा ने जनवरी में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
एवलिन शर्मा ने 17 जनवरी 2023 में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। तब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वहीं 19 नवंबर 2021 में उन्होंने पहले बच्चे के जन्म की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी। तब उन्होंने बेटी की बेहद प्यारी तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की थी। तस्वीर के साथ एवलिन ने यह भी बताया था कि उन्होंने बेटी का नाम एवा रानिया भिंडी रखा है।