इस सप्ताह आ रहा है एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO, प्राइस बैंड से लेकर GMP तक यहां जानिए

Updated on 18-11-2024 12:58 PM
नई दिल्ली: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट डेवलप करने वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers Limited) का आईपीओ आने वाला है। इसका आईपीओ इसी सप्ताह 22 नवंबर को खुल रहा है। इसमें निवेशक आगामी 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का प्राइस बैंड 140 से 148 रुपये तय किया है।

क्या है कंपनी की योजना


एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के तहत 3.87 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू लाने का फैसला किया है। इसी के साथ 52.68 लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल (OFS) भी लाया जा रहा है। इसमें प्रोमोटर्स शेयर होल्डर्स अपना शेयर बेचेंगे। इस आईपीओ का टोटल वैल्यू 650.43 करोड़ रुपये है।

क्या है प्राइस बैंड


इस आईपीओ के लिए 140 से 148 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। प्राइस बैंड का फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू से 14 गुना ज्यादा है जबकि कैप प्राइस 14.80 गुना ज्यादा। इसके लिए एंकर इनवेस्टर्स 21 नवंबर को बोली लगाएंगे। यह इश्यू पब्लिक के लिए 22 नवंबर को खुलेगा। इसमें 26 नवंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 101 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। उसके बाद उन्हें 101 शेयरों के गुणकों में बोली लगानी होगी।

कितना है रिजर्वेशन


इस इश्यू का 50% तक का हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित होगा। इश्यू का कम से कम 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) के लिए रिजर्व होगा।

क्या होगा आईपीओ से जुटाये पैसों का


इस निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, 'मथुरा सीवरेज योजना' परियोजना के तहत 60 एमएलडी एसटीपी के निर्माण के लिए कंपनी की सहायक कंपनी को निधि देने, हाइब्रिड एन्युटी-आधारित पीपीपी मॉडल के माध्यम से 15 वर्षों के लिए संचालन और रखरखाव सहित, और कुछ ऋण चुकाने के लिए किया जाएगा।

क्या है जीएमपी


एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का इस समय ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम कोट नहीं किया जा रहा है। मतलब कि इश्यू खुलने से पहले गैर-सूचीबद्ध बाजार में यह बिना किसी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे।

कौन हैं रजिस्ट्रार


इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज हैं। इस इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज को बनाया गया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
नई दिल्ली: इस साल नवंबर में लोगों के क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में 16% से ज्यादा की गिरावट आई है। अब ये खर्च महज 1.70 लाख करोड़ रुपये रह…
 26 December 2024
नई दिल्लीः दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से…
 26 December 2024
नई दिल्ली: बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है और उससे करीब 5 हफ्ते पहले सरकार ने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी की नियुक्ति की है। अरुणीश चावला को यह जिम्मेदारी दी…
 26 December 2024
नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को कजाखस्तान में हादसे का शिकार हुआ। इसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए। यह विमान अजरबैजान…
 24 December 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
 24 December 2024
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
 24 December 2024
नई दिल्ली: GDP के % के रूप में भारत में बचत की दर यानी सेविंग्स रेट 30.2% है, जो ग्लोबल ऐवरेज 28.2% से अधिक है। बचत के मामले में भारत दुनिया…
 24 December 2024
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
 24 December 2024
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
Advt.