टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह को आप इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में देख रहे हैं। इसी शो के लिए उन्होंने एकता कपूर का पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' को छोड़ दिया था। वह दो-ढाई महीने के लिए साउथ अफ्रीका के केप टाउन रवाना हो गई थीं। वहां बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की शूटिंग कर रही थीं। अब वो इंडिया भी लौट आई हैं और उस डेली सोप में भी वापसी कर ली है। वह सृष्टि बनकर फिर से अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए आ रही है।
एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम पर Kundali Bhagya के सेट से तीन फोटो शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, 'अपने नए दिन की शुरुआत कर रही हूं। आपने मुझे सृष्टि के रूप में याद किया? मगर अब नहीं करना पड़ेगा याद। अब आप मुझे कुंडली भाग्य में जीटीव पर देखिए। हैशटैग कुंडली भाग्य हैशटैग सृष्टि।' इस पोस्ट पर धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या ने खुशी जाहिर की। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने पारस कलनावत की उस क्लिप को भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने सलवार कमीज पहने सेट पर एंटर कर रही हैं। इस वीडियो पर पारस ने लिखा, 'लौट आई खिलाड़ी अंजुम फकीह। वेलकम बैक स्टार।'
अंजुम फकीह की वापसी
वीडियो में अंजुम फकीह को देखकर पारस तो चिल्लाते ही हैं। एक्ट्रेस भी जोर से चीखती हैं। दोनों एक-दूसरे को देखकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं। एक्ट्रेस इस दौरान कहती भी हैं- 'आई मिस यू।' अंजुम फकीह इस सीरियल में श्रद्धा आर्या की बहन का किरदार निभा रही हैं। वहीं, पारस कलनावत की वह मौसी बनी हैं। बीच में उनके इस सीरियल को छोड़कर जाने से सभी उदास हो गए थे। लेकिन उनके कमबैक से अब सेट का माहौल फिर से खुशनुमा हो गया है।
'खतरों के खिलाड़ी 13' में अंजुम फकीह
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' के बारे में बात करते हुए अंजुम फकीह ने कहा था कि उनकी लाइफ का बेस्ट एक्सपीरियंस रहा है। उन्हें शीजान खान और शिव ठाकरे जैसे दो अच्छे दोस्त मिले हैं। शो के पहले दो एपिसोड में अंजुम फकीह ने अच्छा परफॉर्म किया। उन्होंने अपनी को-एक्टर और को-कंटेस्टेंट रूही चतुर्वेदी के साथ पार्टनर स्टंट परफॉर्म किया था। लेकिन पहले ही हफ्ते रूही को एलिमिनेट होना पड़ा क्योंकि वह स्टंट पूरा नहीं कर सकी थीं।