विदिशा । जिले के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओलिंजा में सुबह खेत में एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि महिला निर्वस्त्र थी और उसके मुंह में मिट्टी भरी हुई थी। ग्यारसपुर थाना पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह ग्राम ओलिंजा में 70 वर्षीय महिला का शव खेत में पड़ा हुआ बरामद हुआ है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों की सूचना पर एएसपी संजय साहू पुलिस बल और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वही थाना प्रभारी सुनील शाक्य ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। बुजुर्ग महिला के मुंह में मिट्टी भरी हुई थी। इसीलिए आशंका है कि दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या की गई होगी। मामलों में परिजनों के बयान ले लिये हैं और हर स्तर पर जांच की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वृद्धा रोजाना की तरह बीती रात भी सब्जियों की रखवाली करने के लिए खेत पर गई थी। वह सुबह चाय पीने के लिए घर नहीं आई तो उन्होंने खेत में जाकर देखा, जहां वृद्धा का शव बरामद हुआ।