इन दिनों ये खबर भी चल रही है कि जिस मूवी में सारा अली खान काम करना चाहती हैं, उस 'आशिकी 3' को करने से कार्तिक आर्यन ने मना कर दिया है। मगर सच्चाई ये नहीं है। बल्कि वो तो दिसंबर से इस मूवी की शूटिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सारा अली खान ने कनेक्ट एफएम से बातचीत में कहा है कि वो कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3' में काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ये मूवी ऑफर तो नहीं की गई है लेकिन अगर ऐसा ऑफर मिलता है तो वह राजीखुशी करेंगी। 'मुझे अभी तक आशिकी 3 की पेशकश नहीं की गई है, लेकिन मुझे अच्छा लगेगा। अगर मुझे फिल्म की पेशकश की जाती है, तो हां बिल्कुल।'
'आशिकी 3' की एक्ट्रेस के लिए तलाश जारी
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में ये बात कही गई है कि ‘आशिकी 3’ के मेकर्स उन्हें कास्ट करने के लिए बात कर रहे हैं। वह इस तीसरे पार्ट के लिए कार्तिक के अपोजिट एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं।
दिसंबर में शुरू होगी 'आशिकी 3' की शूटिंग
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सारा इन दिनों अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक अनुराग की एक और आगामी फिल्म 'आशिकी 3' की शूटिंग भी शुरू करेंगे, जिसके दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है।
साथ दिखे थे कार्तिक-सारा
सारा और कार्तिक ने रीयूनियन की अफवाहों को तब हवा मिली थी जब वेलेंटाइन डे वीक के दौरान जयपुर से उनकी कुछ फोटोज सामने आई थीं। बाद में, कार्तिक ने स्पष्ट किया था कि वे दोनों एक ही जगह पर थे और बातचीत कर रहे थे, जबकि उनके आसपास के लोगों ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दिया था।
कार्तिक और सारा की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गैसलाइट में नजर आ रही हैं। उनके पास विक्की कौशल और होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' में नजर आएंगी। कार्तिक के पास 'सत्यप्रेम की कथा', 'आशिकी 3' और कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्मों के साथ अन्य फिल्मों की एक रोमांचक लाइन-अप भी है।
सारा की फिल्में हुईं फ्लॉप
सारा अली खान की फिल्म पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है और सब फ्लॉप हो रही है। फिर चाहे वो 'अतरंगी रे' हो या फिर 'कूली नंबर वन'। अब 'गैसलाइट' भी आई तो वो भी कुछ कमाल नहीं कर पा रही है।
कार्तिक से अपनी सिक्का चमकाना चाहती हैं सारा?
वहीं, कार्तिक आर्यन की सिनेमाघर में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' ने जामफाड़ कमाई की। हां वो बात अलग है कि 'शहजादा' पिट गई। मगर एक्टर ने हार नहीं मानी। ऐसे में शायद अब सारा अली खान दोबारा कार्तिक आर्यन के साथ कमबैक करके अपनी डूबी नैया को पार लगाना चाह रही हैं।
आशिकी 3' को छोड़ चुके हैं कार्तिक आर्यन?
इन दिनों ये खबर भी चल रही है कि जिस मूवी में सारा अली खान काम करना चाहती हैं, उस 'आशिकी 3' को करने से कार्तिक आर्यन ने मना कर दिया है। मगर सच्चाई ये नहीं है। बल्कि वो तो दिसंबर से इस मूवी की शूटिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।