जबलपुर, ०७ अक्टूबर । क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में ८ व ९ अक्टूबर को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने व रिन्यूवल की प्रक्रिया बंद रहेगी। स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस दौरान लर्निंग लाइसेंस, डीएल और एक्सपायर हो चुके परमानेंट लाइसेंस रिन्यू भी नहीं किए जाएंगे। आरटीओ कार्यालय के अफसरों का कहना है कि इन दो दिनों में जिन लोगों ने अपॉइंटमेंट ले लिए हैं, वे वेबसाइट पर री-शेड्यूल करवा सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन अपाइंटमेंट प्रक्रिया के लिए जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है, उसका अपडेशन व मेंटेनेंस कार्य करने यह शटडाउन लिया जा रहा है। इस काम को देख रही स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड के सेंटर इंचार्ज ने बताया कि आम लोगों को कोई परेशानी न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। वर्तमान में आरटीओ में प्रतिदिन ३०० लर्निंग, ३०० ड्रायविंग लाइसेंस और २०० से अधिक पुराने लाइसेंस के रिन्यूवल के मामले आते हैं। इसके अलावा ५० से अधिक वे आवेदक भी पहुंचते हैं, जिनके फोटो खिंचवाने की प्रक्रिया रह जाती है।