'बाहुबली' निर्देशक एसएस राजामौली की चर्चा इस समय सारी दुनिया में है। हाल ही में आयोजित 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में उनकी फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है। फिल्म आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, अब खबर है कि बॉलिवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने राजामौली के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।
हेमा मालिनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह बड़े पर्दे पर फिर कब वापस करेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं कोई फिल्म या वेबसीरीज तभी करूंगी जब मुझे सही रोल्स मिलेंगे। मैं एक एक्ट्रेस हूं। मुझे अभिनय करना तभी अच्छा लगेगा, अगर कोई अच्छा रोल हो।' वहीं, जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या वह एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहेंगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर डायरेक्टर एसएस राजामौली मुझे एक अच्छा रोल ऑफर करते हैं तो मैं निश्चित रूप से उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।'
हेमा मालिनी ने किया था पोस्ट
बता दें कि जब 'द एलिफेंट व्हिस्परस' और RRR के गाने Naatu Naatu को ऑस्कर मिला था। तब हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- भारत को एक और उपबल्धि मिली। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बाद आरआरआर ने अपने नाटू नाटू गाने के लिए ऑस्कर जीता है। अब इससे ज्यादा की चाहत नहीं कर सकते। कम्पोजर एमएम कीरावनी का ये गाना वाकई बेहद प्यारा है। Elephant Whisperers ने भी बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटगरी में ऑस्कर जीतकर और अधिक सम्मान प्राप्त किया है।