लिंक्डइन पर किया गया बॉम्बे शेविंग कंपनी के CEO शांतनु देशपांडे का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे लेकर यूजर्स जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अपनी सलाह अपने पास रखें, जिंदगी काम से बढ़कर है।
दरअसल, CEO शांतनु देशपांडे ने फ्रेशर्स को दिन में 18 घंटे काम करने की सलाह दी थी। लिंक्डइन पर मंगलवार सुबह शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यदि आप 22 साल के हैं और कंपनी में नई नौकरी है, तो अपने आप को इसमें झोंक दें।
शांतनु ने आगे सलाह देते हुए लिखा कि अच्छा खाओ और फिट रहो, लेकिन कम से कम 4-5 साल तक दिन में 18 घंटे काम करना जारी रखो। उन्होंने अपने पोस्ट में यह दावा भी किया कि फ्रेशर के लिए यह बेहद मददगार साबित होगा और चीजें धीरे-धीरे सही होती जाएंगी।
शांतनु देशपांडे ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, फ्रेशर्स को कम से कम 18 घंटे काम करके अपना समर्पण दिखाना चाहिए। अपने काम की पूजा करो और रोना-धोना मत करो।