जनसुनवाई में पँहुचे 60 किलोमीटर दूर से दिव्यांग के प्रति कलेक्टर की दरियादिली ने जीता दिल।
अशोकनगर :- आज अशोकनगर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक दिव्यांग अपनी पीड़ा को लेकर कलेक्टर के पास पहुँचा और शासन की योजना का लाभ दिलाने की मांग की जिसके बाद कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की दरियादिली देखने को मिली और इन्होंने न केवल इस दिव्यांग के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तो सामाजिक न्याय विभाग को तुरंत दिव्यांग पेंशन चालू कराने के निर्देश दिये साथ ही तत्काल रेड क्रॉस सोसायटी से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
दरसल देखा जाए तो मंगलवार को जनसुनवाई में मुंगावली ब्लॉक के चिनकुपुर निवासी अर्जुन पुत्र राम सिंह बागड़ी कलेक्ट्रेट पहुँचा। और कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को अपनी पीड़ा सुनाते हुए आर्थिक समस्या के बारे में बताया जिसके बाद तुरंत कलेक्टर ने इनको दस हजार की आर्थिक सहायता देते हुए अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिम्मेदार विभाग। के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर के इस तरह तुरन्त सुनवाई करते हुये और आर्थिक सहायता मिलने के बाद निराश पहुँचे दिव्यांग युबक अर्जुन की खुशी का ठिकाना नही रहा।