भारतीय जनता युवा मोर्चा हरसूद विधानसभा से कुंवर दिव्यादित्य शाह जिला पंचायत उपाध्यक्ष (जय बाबा साहब) के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली / तिरंगा यात्रा* दिनांक 14.08.2022 को सुबह 10 बजे से ग्राम जोगीबिडा वेयर हाउस से हरसूद छनेरा तक निकली जायेगी एवं जय बाबा साहब जी का उपाध्यक्ष जिला पंचायत खंडवा बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया जायेगा हरसूद विधानसभा के समस्त युवा साथियों से निवेदन है की इस बाइक रैली तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाए
कुंवर दिव्यादित्य शाह(जय बाबा साहब) मित्रमंडल
भारतीय जनता युवा मोर्चा
*हरसूद विधानसभा ने सभी से अपील की अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों