गुना । अधीक्षक जिला जेल रामलाल सहलाम द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश की सभी जेलों में मुलाकात प्रतिबंधित कर इनकमिंग दूरभाष के माध्यम से बंदियों के परिजनों की मुलाकात की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों के अनुक्रम में जिला जेल गुना में 03 नग नये इनकमिंग टेलीफोन लगवाये गये हैं। इस प्रकार पूर्व से स्थापित 01 नग मिलाकर कुल 04 नग टेलीफोन कार्यशील है।
उन्होंने बताया कि जिला जेल गुना में वर्तमान में लगभग 470 महिला एवं पुरुष बंदी निरुद्ध हैं। इन सभी बंदियों के परिजन सभी कार्यदिवस में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक दूरभाष नम्बर 07542-252828, 07542-255998, 07542-255991 तथा 07542-255992 पर संपर्क कर सकते हैं।