इसी साल 18 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाली दलजीत कौर और निखिल पटेल एक-दूसरे के साथ अपने समय का भरपूर आनंद लेते दिख रहे हैं। कपल अपने हनीमून पर है। बैंकॉक के बाद अब वे सिंगापुर में हैं। दलजीत अपने आलीशान बंगले के कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रही हैं जिसमें उन्हें लजीज खाने का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इस कपल ने सड़कों पर फिल्मी होने का कोई मौका नहीं छोड़ा। हाल ही में दलजीत ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पति के साथ सड़क पर डांस कर रही हैं।इसी साल 18 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाली दलजीत कौर और निखिल पटेल एक-दूसरे के साथ अपने समय का भरपूर आनंद लेते दिख रहे हैं। कपल अपने हनीमून पर है। बैंकॉक के बाद अब वे सिंगापुर में हैं। दलजीत अपने आलीशान बंगले के कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रही हैं जिसमें उन्हें लजीज खाने का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इस कपल ने सड़कों पर फिल्मी होने का कोई मौका नहीं छोड़ा। हाल ही में दलजीत ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पति के साथ सड़क पर डांस कर रही हैं। दोनों की दूसरी शादी
दलजीत और निखिल की ये दूसरी शादी है। दोनों के पिछली शादी से बच्चे हैं। यह जोड़ा पिछले साल दुबई में एक दोस्त की पार्टी में मिला था और धीरे-धीरे प्यार हो गया। दलजीत ने जनवरी में बड़ा ऐलान किया था। दलजीत, जो पहले शालीन भनोट से शादी कर चुकी थी, जल्द ही केन्या जाने वाली हैं। हालांकि शोबिज में काम करना जारी रखने की उनकी प्लानिंग है।
जल्द ही केन्या रवाना होंगी दलजीत
दलजीत ने बीटी को बताया- मैं 24 मार्च को वापस आऊंगी। मैं भारत में एक शाम के लिए रुकूंगी, यहां सब कुछ खत्म करूंगी, जेडन को लूंगी और अगले दिन एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए केन्या के लिए रवाना हो जाऊंगी। दलजीत 'कुलवधु', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे लोकप्रिय शो का हिस्सा रही हैं। उन्होंने 'बिग बॉस 13' में भी हिस्सा लिया था।