हैदराबाद में जंगलों की कटाई पर विरोध
बता दें कि हैदराबाद यूनिर्वसिटी के कई स्टूडेंट्स ने 400 एकड़ में बने जंगल को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। क्योंकि सरकार वहां पेड़ों को काटकर अपना कोई प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही थी। इस मामले की सुनवाई वर्तमान में तेलंगाना उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय दोनों में चल रही है। फिलहाल कटाई पर कोर्ट ने रोक लगाई है। और देशभर के लोग भी सरकार का विरोध कर रहे हैं और इस अभियान के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।