इस
वीडियो को खुद हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो की शुरुआत शाहिद कपूर के मशहूर गाने 'गंदी बात' से होती है, जिसमें
माही और पंड्या मस्ती में डांस करते नजर आते हैं. इसके बाद 'दिल्ली वाली
गर्लफ्रेंड' गाने पर भी दोनों का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिलता है. वीडियो
में रैपर बादशाह के साथ भी मिलकर दोनों पार्टी में आग लगा देते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक पंड्या ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'Our
jam, our moves 🤙 What a night!'. कुछ मिनट पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर
लाइक्स की बौछार आ गई है.
सोशल
मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो
पर कमेंट कर लिखा है, 'क्या जुगलबंदी है'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है,
'माही के मूव्स ने आग लगा दी'. वहीं एक और लिखते हैं, 'साक्षी पूछेगी- कौन
सी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड माही'. एक और ने लिखा है, 'इस रील को वायरल करने
के लिए MSD अकेले ही काफी हैं'.