धीरज धूपर की वाइफ विन्नी ने ब्रेस्ट मिल्क से बनवाई है नायाब चीज, बेटे के लिए सहेजा ये अनमोल तोहफा
Updated on
27-04-2023 09:25 PM
विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर पिछले साल पैरेंट बने हैं। उन्होंने 10 अगस्त, 2022 को अपने पहले बच्चे के रूप में बेबी बॉय का स्वागत किया। दोनों पूरी तरह से पैरेंटिंग का मजा ले रहे हैं। नई-नई मां बनीं विन्नी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा, जहां उन्होंने बच्चे की देखभाल और पैरेंटिंग के बारे में बातें की। उन्होंने कुछ बेहद अनोखी बातें भी बताईं, जिसे लेकर अब काफी चर्चा हो रही है। विन्नी ने अपने गले में मौजूद पेंडेंट की तस्वीरें शेयर की, जो ऐसा-वैसा नहीं बल्कि बेहद खास है। ये पेंडेंट उनके ब्रेस्ट मिल्क और बेटे ज़ैन के गर्भनाल के स्टंप से भरा हुआ था।Vinny Arora और Dheeraj Dhoopar लगातार सोशल मीडिया पर पैरेंट बनने के खूबसूरत एहसास को लेकर कुछ न कुछ शेयर किया करते हैं। विन्नी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने कुछ अनोखी बातें बताईं। जब एक यूजर ने उनसे उनके गले में दिख रहे पेंडेंट के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ये पेंडेंट उनके ब्रेस्ट मिल्क और उनके बेटे ज़ैन की गर्भनाल के स्टंप से बना है। उन्होंने उस पेंडेंट की कई तस्वीरें भी दिखाईं।
विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर पिछले साल पैरेंट बने हैं। उन्होंने 10 अगस्त, 2022 को अपने पहले बच्चे के रूप में बेबी बॉय का स्वागत किया। दोनों पूरी तरह से पैरेंटिंग का मजा ले रहे हैं। नई-नई मां बनीं विन्नी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा, जहां उन्होंने बच्चे की देखभाल और पैरेंटिंग के बारे में बातें की। उन्होंने कुछ बेहद अनोखी बातें भी बताईं, जिसे लेकर अब काफी चर्चा हो रही है। विन्नी ने अपने गले में मौजूद पेंडेंट की तस्वीरें शेयर की, जो ऐसा-वैसा नहीं बल्कि बेहद खास है। ये पेंडेंट उनके ब्रेस्ट मिल्क और बेटे ज़ैन के गर्भनाल के स्टंप से भरा हुआ था।Vinny Arora और Dheeraj Dhoopar लगातार सोशल मीडिया पर पैरेंट बनने के खूबसूरत एहसास को लेकर कुछ न कुछ शेयर किया करते हैं। विन्नी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने कुछ अनोखी बातें बताईं। जब एक यूजर ने उनसे उनके गले में दिख रहे पेंडेंट के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ये पेंडेंट उनके ब्रेस्ट मिल्क और उनके बेटे ज़ैन की गर्भनाल के स्टंप से बना है। उन्होंने उस पेंडेंट की कई तस्वीरें भी दिखाईं।
बच्चे को लेकर सातवें आसमान पर धीरज
अगस्त में धीरज धूपर ने पापा बनने के बाद IndiaTodayin से बात की थी। उन्होंने बताया था, 'मैं बहुत एक्साइटेड और खुश हूं, लेकिन अगर आप मुझसे तैयारियों के बारे में पूछेंगे, तो मुझे लगता है कि यह ऑन द जॉब ट्रेनिंग होगी। मुझे नहीं लगता कि आप कहानियां सुनकर तैयार हो सकते हैं। अभी, हर पल अलग और नया है और जब ऐसा होगा, हम इससे सीखेंगे। एक नया जीवन हमारे साथ होगा, और घर में एक नई ऊर्जा होगी। मैं उन पलों को जीने का इंतजार कर रहा हूं।'