सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी पिछले दिनों 18 जून को हुई। इस शादी में पूरा देओल परिवार एकसाथ इकट्ठा हुआ। शादी की धूम सोशल मीडिया पर भी खूब रही। इस दौरान हर किसी की नजरें धर्मेन्द्र और उनकी पहली वाइफ प्रकाश कौर को ढूंढती रही। हालांकि, शादी के दौरान की कुछ झलकियों में प्रकाश कौर दिखी भीं, लेकिन धर्मेन्द्र ने जो तस्वीर शेयर की है वो बेहद खास है। शादी की इस फोटो में धर्मेन्द्र अपनी पहली वाइफ प्रकाश कौर के साथ अपने पोते की शादी को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।धर्मेनद्र और प्रकाश कौर की ये तस्वीर में दोनों एकसाथ दिख रहे हैं और वे स्माइल करते नजर आ रहे हैं। देओल फैमिली के इस प्राइसलेस मोमेंट की तस्वीरें इस वक्त चर्चा में हैं। धर्मेन्द्र इस तस्वीर में शैंपेन लिए नजर आ रहे हैं और प्रकाश कौर उनकी तरफ देखते हुए बड़ी सी स्माइल के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर लोगों ने काफी सारे कॉमेंट्स किए हैं।तस्वीर में धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर साथ नजर आए
इसके अलावा करण देओल ने भी अपनी शादी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें धर्मेन्द्र प्रकाश कौर के साथ नजर आए हैं। इन तस्वीरों में परिवार के सभी लोग एकसाथ एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं।
दोनों की शादी को हो चुके हैं 70 साल
बता दें कि धर्मेन्द्र ने प्रकाश कौर से साल 1954 में शादी रचाई थी। उनकी शादी को करीब 70 साल हो चुके हैं। करीब 26 साल बाद 1980 में धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी से शादी रचाई थी। धर्मेन्द्र को हेमा मालिनी से दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। वहीं पहली शादी से धर्मेन्द्र को चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल के अलावा दो बेटियां विजेता और अजीता हैं।