जब से अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर रिलीज हुआ है, फैन्स के बीच जश्न का माहौल है। भले ही फिल्म फिलहाल के लिए पोस्टपोन हो गई है, लेकिन मार्केट में इसे लेकर काफी चहल-पहल है। इसी बीच मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी और तमिल फिल्म स्टार धनुष ने अपनी-अपनी फिल्में अनाउंस कर दी हैं। फैन्स की एक्साइटमेंट अब काफी दोगुनी हो गई है। दोनों स्टार्स ने अपनी-अपनी फिल्मों का पहला पोस्टर भी शेयर किया है।सबसे पहले बात करते हैं ममूटी और उनकी फिल्म की। ममूटी इस साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म 'क्रिस्टोफर' में नजर आए थे। उनके पास अभी दो फिल्में और हैं। इसी बीच ममूटी ने अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दी है, जिसका नाम Bazooka है। यह एक एक्शन एंटरटेनर होगी।'बाजुका' में ममूटी का पावरफुल रोल
Mammootty की यह फिल्म Bazooka अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। जहां टीजर और ट्रेलर कुछ वक्त बाद रिलीज होगा, मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में ममूटी पीछे की ओर हाथ बांधे खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ लोग उन पर बंदूक ताने हुए हैं। पोस्टर देखकर पता चल रहा है कि इस फिल्म में ममूटी काफी पावरफुल रोल में होंगे। हालांकि फिल्म की कहानी, प्लॉट और रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 'बाजुका' को डीनो डेनिस डायरेक्ट करेंगे।'कर्णन' के डायरेक्टर संग धनुष की नई फिल्म
वहीं धनुष एक बार फिर डायरेक्टर मारी सेल्वराज के साथ काम करेंगे। उन्होंने मारी सेल्वराज के साथ नई फिल्म अनाउंस की है। अनाउंसमेंट के साथ प्रोजेक्ट का एक पोस्टर और धनुष व मारी की साथ में तस्वीर भी शेयर की गई है।धनुष का नया लुक जानदार
मालूम हो कि धनुष और मारी सेल्वराज ने एक साथ फिल्म 'कर्णन' में काम किया था। साल 2021 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। मेकर्स ने अभी इस फिल्म की अन्य कोई जानकारी रिवील नहीं की है। लेकिन धनुष का लेटेस्ट लुक देखकर लग रहा है कि वह इस फिल्म में एकदम हटके अवतार में नजर आएंगे। धनुष हाल ही फिल्म Vaathi में नजर आए थे, जोकि फरवरी 2023 में रिलीज हुई थी।