साउथ फिल्मों के हीरो महेश बाबू अपनी नई फिल्म के टीजर के साथ हाजिर हैं। महेश बाबू जल्द ही फिल्म 'गुंटूर कारम' में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर में महेश बाबू एकदम राउडी अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म को पिता कृष्णा को समर्पित किया है।
महेश बाबू ने अपनी फिल्म Guntur Kaaram का टीजर और पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। साथ ही पापा कृष्णा के लिए लिखा, 'आज का दिन और भी स्पेशल है। नन्ना यह आपके लिए है।' मालूम हो कि महेश बाबू ने अपनी इस फिल्म का टीजर पापा कृष्णा की बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज किया। कृष्णा की 31 मई को 80वीं बर्थ एनिवर्सरी थी।
महेश बाबू के पापा को समर्पित फिल्म
टीजर में महेश बाबू का अवतार फैन्स को पसंद आया है और वो तारीफ कर रहे हैं। यूट्यूब पर इसे 18 घंटों में 19 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। टीजर देख एक फैन ने लिखा है, 'महेश बाबू रिकॉर्ड ब्रेकर नहीं, बल्कि रिकॉर्ड क्रिएटर हैं।' एक और फैन ने लिखा है, 'महेश बाबू की एक्टिंग को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।'
13 जनवरी 2024 में होगी रिलीज
Guntur Kaaram का पहले नाम SSMB28 था, लेकिन अब नाम फाइनल है। यह फिल्म 13 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में महेश बाबू के अलावा पूजा हेगड़े और श्री लीला लीड रोल में होंगे। इस फिल्म को त्रिविक्रम ने डायरेक्ट किया है। मालूम हो कि महेश बाबू के पापा कृष्णा तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार थे। पांच दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने 350 से भी ज्यादा फिल्में कीं। लेकिन 14 नवंबर 2022 को कृष्णा इस दुनिया को अलविदा कह गए।