चोट के बावजूद 15 करोड़ के एक्शन सीन को शूट कर रहे अक्षय कुमार, लंगड़ाकर चल रहे फिर भी काम है जरूरी
Updated on
27-03-2023 08:57 PM
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पिछले एक महीने से यूके में अली अब्बास जफर के साथ मेगा बजट एक्शन एंटरटेनर 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रहे हैं। दोनों यूके की जगहों पर बाइक, हेलिकॉप्टर, कार और बहुत कुछ के साथ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले हफ्ते शूटिंग के दौरान, अक्षय कुमार को एक्शन सीक्वेंस करते समय घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। बावजूद इसके वो शूटिंग कर ही रहे हैं।अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के घुटने में चोट लगी है और वह हर दिन अपने लिए चीजों को आसान बनाने के लिए छड़ी के सहारे चल रहे हैं। हालांकि, फिल्म के सेट पर काम के लिए और उनके पैर की उंगलियों पर चोट है, इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं। चोट के बावजूद, वह 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chhote Miyan) के लिए सभी सावधानियों के साथ एक्शन सीन्स की शूटिंग जारी रखे हुए है। अभी यूके में जो शूट किया जा रहा है वह एक बड़ा एक्शन सीन है जिसके लिए निर्माता जैकी भगनानी 15 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं।फिल्म के लिए सबकुछ कर रहे हैं अक्षय कुमार
एक करीबी सूत्र ने बताया कि- यह हॉलीवुड के स्टंट निर्देशक क्रेग मैक्रे का डिजाइन किया गया एक चेज़ सीक्वेंस है और खिलाड़ी इस शूट के बीच में घायल हो गए थे। इस सीक्वेंस में 15 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है और यहां शूटिंग पर ब्रेक लेने से काम ठप हो जाएगा और निर्माताओं को कुछ आर्थिक नुकसान भी होगा। इसलिए उन्होंने घायल घुटने के साथ भी शूटिंग जारी रखने का फैसला किया। वह फिल्म के लिए वह सब कुछ कर रहे हैं जो वह कर सकते हैं, पूरी प्रोडक्शन यूनिट के साथ-साथ उनके को-एक्टर टाइगर श्रॉफ भी अपने काम के लिए अक्षय के समर्पण को देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं।बड़ी फिल्मों में 'बड़े मियां छोटे मियां'
'बड़े मियां छोटे मियां' को वाशु और जैकी भगनानी ने अपने बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तहत बनाया है और इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने निगेटिव रोल किया है। टीम अप्रैल के बीच तक यूके में शूटिंग करेगी और फिर जल्द ही भारत में फिर से एकजुट होगी।