जब से शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज हुआ है, तभी से एक्साइटेड फैन्स ने इसकी कहानी और किरदारों के तार निकालना-जोड़ना शुरू कर दिया है। बेशक 'जवान' के प्रीव्यू में एक्शन से लेकर डायलॉग और शाहरुख के लुक की तारीफ हो रही है, पर यूजर्स ने कुछ ऐसे सीन्स भी ढूंढ निकाले जो दूसरी फिल्मों के कॉपी-पेस्ट बताए जा रहे हैं। 'जवान' में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है, जिसकी झलक प्रीव्यू में दिखी। वह ताबड़तोड़ एक्शन करती नजर आईं। दीपिका को देख यूजर्स दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगे कि आखिर उनका 'जवान' में क्या रोल हो सकता है? अब उन्होंने 'जवान' में दीपिका पादुकोण के किरदार को लेकर गजब की थ्योरी निकाली है। दावा किया जा रहा है कि दीपिका 'जवान' में शाहरुख खान की मां के रोल में हैं। लेकिन क्या वाकई?
Jawan का प्रीव्यू 10 जुलाई को सुबह 10:30 बजे रिलीज किया गया था। तभी से फैन्स Atlee की इस फिल्म की स्टोरीलाइन का पता लगाने में जुट गए। प्रीव्यू में लाल साड़ी में बारिश में एक्शन करतीं Deepika Padukone ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यूजर्स डिकोड करने लगे कि आखिर दीपिका का फिल्म में क्या रोल होगा?
फैन थ्योरी के मुताबिक, 'जवान' की कहानी
सोशल मीडिया पर एक फैन थ्योरी खूब चल रही है, जिसमें दावा किया गया है कि 'जवान' में दीपिका पादुकोण एक मां बनी हैं। उस मां पर एक्टर विजय के किरदार ने गलत इल्जाम लगाया था, जिसकी वजह से वह जेल चली जाती है। फिर जेल में वह शाहरुख खान के किरदार को जन्म देती है और मर जाती है। शाहरुख का किरदार जेल में ही अन्य महिला कैदियों के बीच पलता है। बड़े होने पर जब उसे मां का सच पता चलता है, तो बदला लेने निकल पड़ता है।
'जेल में शाहरुख के किरदार को देंगी जन्म'
इसी थ्योरी को देख एक अन्य फैन ने ट्विटर पर 'जवान' के प्रीव्यू से कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'क्या दीपिका उसे जेल में जन्म दे रही हैं?' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'यार हो सकता है कि दीपिका का 'जवान' में कैमियो हो क्योंकि नयनतारा इस फिल्म में फीमेल लीड हैं।'
फैन्स की थ्योरी और उनके दावे
वहीं एक फैन ने 'जवान' के प्रीव्यू वीडियो से वह तस्वीर शेयर की है, जिसमें किसी महिला के हाथ को बच्चा पकड़े हुए दिखाया जाता है। ठीक उसी तरह, जैसे 'बाहुबली' में। तस्वीर के साथ फैन ने लिखा है, 'मुझे लगा कि ये शायद जेल में बच्चे को जन्म देने के बाद मर जाती है। लेकिन बच्चे को पकड़े हुए यह भी उसी का (दीपिका पादुकोण) हाथ है।'
'ब्रह्मास्त्र' में बनी थीं रणबीर कपूर की मां
अब दीपिका पादुकोण 'जवान' में शाहरुख खान की मां बनी हैं या नहीं, यह तो बाद में ही पता चलेगा। पर अगर ऐसा होता है, तो यह दूसरी बार होगा जब दीपिका किसी फिल्म में मां के रोल में होंगी। दीपिका पादुकोण ने 'ब्रह्मास्त्र' में फ्लैशबैक सीन में रणबीर कपूर की मां का रोल प्ले किया था।
'जवान' में दिखेंगे ये स्टार्स
'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख, नयनतारा और दीपिका पादुकोण के अलावा सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति भी हैं। ऐसी चर्चा है कि इसमें संजय दत्त का भी कैमियो रोल होगा।