दीपिका कक्कड़ अब नहीं करेंगी एक्टिंग, बोलीं- हाउसवाइफ बन बच्चा और घर संभालना है
Updated on
29-05-2023 11:26 PM
टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली दीपिका कक्कड़ ने एक्टिंग छोड़ दी है। 'टेली चक्कर' की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने शोबिज छोड़ने और अपना सारा ध्यान अपने परिवार और होने वाले बच्चे पर लगाने का फैसला किया है। इस साल की शुरुआत में, दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। दीपिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने एक्टिंग करियर को छोड़ना चाहती थीं। उन्होंने कहा, 'मैं प्रेग्नेंसी के इस फेज का आनंद ले रही हूं और अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हूं। एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है। मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और लगातार 10-15 साल तक काम करती रही। जैसे ही मेरी प्रेग्नेंसी जर्नी शुरू हुई, मैंने शोएब से कहा कि मैं काम नहीं करना चाहती और एक्टिंग छोड़ना चाहती हूं। मैं एक हाउसवाइफ और मां के रूप में जीवन जीना चाहती हूं।'Dipika Kakar को आखिरी बार स्टार प्लस के 'कहां हम कहां तुम' में 2020 में करण ग्रोवर के साथ देखा गया था। उन्होंने सोनाक्षी रस्तोगी की भूमिका निभाई थी। इससे पहले, एक्ट्रेस ने रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 12' में भाग लिया और जीता। वह शोएब के साथ 'झलक दिखला जा 8' और 'नच बलिए 8' जैसे डांस रियलिटी शो का भी हिस्सा थीं। छोटे पर्दे पर सिमर के रूप में बड़ी भूमिका निभाने से पहले उन्होंने 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' में लक्ष्मी के रूप में टेलीविजन पर शुरुआत की और 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' में रेखा के रूप में भी दिखाई दीं।बच्चे की खुशखबरी ऐसे शेयर की
दीपिका कक्कड़ पति शोएब इब्राहिम से 'ससुराल सिमर का' के सेट पर मिलीं और आखिरकार दोनों ने 2018 में शादी कर ली। इस साल जनवरी में, कपल ने घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। खुशखबरी शेयर करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा है, 'इस खबर को, आप सभी के साथ आभार, खुशी, उत्साह और घबराहट के साथ शेयर कर रही हूं। हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत फेज है। हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। आपकी ढेर सारी दुआएं और प्यार की जरूरत है।'प्रेग्नेंसी के बारे में दिया अपडेट
पोस्ट में, दोनों ने मॉम-टू-बी और डैड-टू-बी लिखी हुई टोपी पहनी थी। वे YouTube पर अपने व्लॉग्स के जरिए अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी के बारे में अपडेट शेयर करती रही हैं।