टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के घर किलकारियां गूंज उठी हैं। दोनों पैरेंट्स बन गए हैं। एक्ट्रेस ने खुद ऑफिशियल पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी सुनाई है। शोएब और दीपिका के घर नन्हे मेहमान का जन्म हुआ है। 'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बेटे को जन्म दिया है। इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने डिलीवरी का अपेडट भी दिया है। आइए बताते हैं दीपिका कक्कड़ ने डिलीवरी और बेटे के जन्म के बाद क्या पोस्ट शेयर किया है।
Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने डिलीवरी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने लिखा, 'अलहमदुलिल्लाह, आज 21 जून 2023 की सुबह हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है। ये प्रीमैच्योर डिलीवरी हैं लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। बस दुआ और आशीर्वाद बनाए रखना।' फैंस ने दी मम्मी दीपिका कक्कड़ को बधाई
शोएब और दीपिका के पैरेंट्स बनने की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। उनके तमाम फैंस उन्हें बधाई देने लगे। मालूम हो, 'दीपिका की दुनिया' यूट्यूब व्लॉग के जरिए एक्ट्रेस लगातार अपना हेल्थ अपडेट और प्रेग्नेंसी को लेकर जानकारी देती रही हैं। दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया था कि डॉक्टरों ने उन्हें जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते की डेट दी है।जनवरी में किया था दीपिका कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी का ऐलान
दीपिका कक्कड़ ने जनवरी 2023 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने शौहर शोएब इब्राहिम के साथ फोटोशूट शेयर करते हुए बताया था कि वह जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं।दीपिका कक्कड़ का हुा था मिसकैरेज
दीपिका कक्कड़ ने उस दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया था कि उन्होंने तीन महीने तक प्रेग्नेंसी की बात जानबूझ कर छिपाकर रखी थी। क्योंकि पिछले साल उनका मिसकैरेज हो गया था। तभी डॉक्टरों ने इस प्रेग्नेंसी में तमाम सेफ्टी बरतने की सलाह दी थी। यही वजह थी कि वह थोड़ा समय लेकर इस गुडन्यूज को सुनाना चाहती थीं।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी
दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में को-एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ गांव में शादी की थी। 'सुसराल सिमर का' सीरियल में काम करने के दौरान कपल के बीच प्यार हुआ और दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसला लिया।