टीवी के पॉपुलर शो 'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्टर दीपेश भान का कुछ समय पहले निधन हो गया था। एक्टर की को-स्टार सौम्या टंडन ने दीपेश की फैमिली की हेल्प करने के लिए इंस्टाग्राम के जरिए एक पहल की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लोगों से पैसे डोनेट करने के लिए कहा, जिससे की दीपेश की फैमिली को 50 लाख का होम लोन चुकाने में मदद मिल सके। साथ ही उन्होंने दीपेश के साथ अपनी कुछ अच्छी यादों का भी जिक्र किया है।
सौम्या ने वीडियो शेयर कर मांगी मदद
वीडियो
में सौम्या कहती दिख रही हैं, "दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन
उनकी यादें हमेशा हमारे साथ हैं। वो बहुत बातूनी इंसान थे और अक्सर अपने घर
के बारे में बात किया करते थे। यह घर उन्होंने अपने परिवार के लिए लोन पर
खरीदा था। उन्होंने शादी की और उनका एक बच्चा भी है, जिसके बाद बहुत जल्दी
ही वो हमें छोड़ के चले गए। अब हम उनके बेटे को उसका घर वापस देकर, उनका
कर्ज अदा कर सकते हैं।"
दीपेश की फैमिली पर 50 लाख होम लोन है
सौम्या
ने आगे कहा, "मैंने एक फंड अकाउंट बनाया है और जो भी पैसा इकट्ठा होगा, वो
दीपेश की वाइफ को दे दिया जाएगा। जिससे की वो अपने होम लोन को चुका सके।
दीपेश के सपने को सच करने के लिए अपना कंट्रीब्यूशन करें।" सौम्या ने
वीडियो के साथ फंड अकाउंट की लिंक भी शेयर की है।
ब्रेन हेमरेज से हुआ था दीपेश का निधन
दीपेश
भान का निधन 23 जुलाई को क्रिकेट खेलते वक्त हुआ था। दरअसल, दीपेश सुबह
लगभग सात बजे जिम जा रहे थे और बीच में क्रिकेट खेलने के लिए रुक गए और
अचानक से बेहोश होकर गिर पड़े। उनके को-स्टार आसिफ शेख के मुताबिक, एक्टर को
ब्रेन हेमरेज हुआ था। उन्होंने 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार
निभाया था।