रॉयल लंदन वनडे कप में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की एक और दमदार पारी देखने को मिली। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने रविवार को ससेक्स के लिए दूसरा शतक जमाया। उन्होंने सरे के खिलाफ 174 रन बनाए। उनकी पारी इस पारी के बाद उनकी चार साल की बिटिया डांस करती नजर करती नजर आई। पुजारा ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसके बाद पुजारा की बेटी की तारीफ कर रहे हैं।
पुजारा ने 131 गेंदों पर 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 174 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत ससेक्स ने सरे पर 216 रनों की जीत हासिल की है। उसने पहले तो 378/6 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। उसके बाद सरे के बल्लेबाजों को 31.4 ओवर में 162 रनों पर आउट कर दिया।
वहीं एक दिन पहले पुजारा ने वार्विकशायर के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी। 79 गेंदों की उस पारी के दौरान पुजारा ने एक ओवर में 22 रन जड़े थे। मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। उन्होंने वार्विकशायर के खिलाफ 73 गेंदों पर शतक जड़ा था।
लिस्ट ए में पुजारा का औसत सभी फार्मेट में बेस्ट
पुजारा
को भारत की तरफ से एक भी टी-20 इंटरनेशनल का मौका नहीं मिला और वह सिर्फ 5
वनडे ही खेल सके। हालांकि, लिस्ट ए यानि 50 ओवर फार्मेट में उनका औसत 54
से ज्यादा है। उन्होंने 107 मैचों में 12 शतक और 30 अर्धशतकों के सहारे
4638 रन बनाए हैं। वो 20 बार नॉटआउट भी रहे हैं और हर तीसरी पारी में 50
प्लस स्कोर करते हैं।