कभी शालीन भनोट के साथ शादीशुदा रिश्ते में बंधीं टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले कुछ समय से अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। खैर, यहां जो हम बताने जा रहे हैं वो दलजीत के नए हसबैंड के बारे में नहीं है बल्कि उनकी दोनों बहनों के बारे में हैं। आज 10 अप्रैल को सिबलिंग्स डे पर दलजीत कौर ने अपनी बहनों से साथ एक तस्वीर शेयर कर उनके बारे में काफी कुछ लिखा भी है।
Siblings Day 2023 के मौके पर शेयर की गई इस तस्वीर में दलजीत कौर अपनी दोनों बहनों के साथ दिख रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'ये पोस्ट मेरी दोनों माओं को डेडिकेट है, वो जो जिनसे में खूब लड़ती हूं, वो दो जिनकी तारीफ का मतलब वाकई मेरी सफलता है, वो दो जिनके लिए मैं अपनी जिंदगी कुर्बान कर सकती हूं। ये दोनों वो हैं जो बहनें होने से इनकार करती हैं और ये भाई और मां की जगह लेती हैं। मैं बहुत ऊंचाई से खड़े होकर ये बताना चाहती हूं कि मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं, मैं हमेशा आप दोनों को परेशान करती रहूंगी क्योंकि मैं सबसे छोटी हूं। लव यू रोजी दादा, लव यू गोल्डी दादा।'
दलजीत की दोनों बहनें हैं भारतीय सेना का हिस्सा
दलजीत कौर के इस पोस्ट पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि ऐसी ही होती हैं बड़ी बहनें। लोग दलजीत और उनकी बहनों की इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि दलजीत के परिवार में उनके पिता जहां रिटायर्ड कर्नल हैं वहीं उनकी दोनों बहनें अमृत कौर ग्रोवर और जतिन्दर कौर भी भारतीय फौज का हिस्सा हैं। अमृत कौर ग्रोवर ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा है, 'उसी ऊंचाई पर खड़े होकर मैं भी ये कहना चाहती हूं तुम नाराज करो या नहीं लेकिन तुम हमेशा हमारी आंखों का तारा बनी रहोगी और हमेशा हमारे लिए छोटी बच्ची रहोगी। तुम्हारे पास गुस्सा होने का पूरा अधिकार आगे भी है, लड़ो या कुछ भी करो, तुम्हारे लिए दिन-ब-दिन प्यार बढ़ता ही जाएगा।'
निखिल पटेल से रचाई है दलजीत ने दूसरी शादी
बता दें कि शादी के बाद दलजीत हसबैंड निखिल पटेल के साथ केन्या शिफ्ट हो गई हैं। दलजीत को शालीन भनोट से एक बेटा भी है और उसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा भी था कि शालीन खुश थे कि उनके बेटे जेडन को नई जिंदगी मिल रही है। बता दें कि Dalljiet Kaur और शालीन भनोट ने साल 2009 में शादी रचाई थी और करीब 5 साल के बाद 2015 में वे अलग हो गए थे। बता दें कि दलजीत ने शालीन के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था, जिसमें दहेज प्रताड़ना और मारपीट की बात कही गई थी।
शालीन से अलग होने के बाद बदला था बेटे का नाम
बता दें कि दलजीत के बेटे का नाम पहले शारव हुआ करता था, लेकिन बाद में शालीन भनोट से अलग होने के बाद उन्होंने बेटे का नाम जेडन रख लिया। दलजीत 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'स्वरागिनी – जोड़े रिश्तों के सुर', 'काला टीका', 'कयामत की रात' और 'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।