सनी लियोनी की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें केरल की बताई जा रही हैं, जहां सनी लियोनी के लिए हजारों की संख्या में भीड़ सड़क पर उतरी नजर आ रही है। भारी भीड़ सनी लियोनी की सफेद कार के इर्द-गिर्द मधुमक्खी के छाते की तरह लटकी नजर आ रहा है। ये तस्वीरें ट्विटर पर छाई हुई हैं और कहा जा रहा है कि ये उनके केरल ट्रिप की हैं। यही वजह है कि सनी लियोनी ट्विटर पर जमकर ट्रेंड भी हुई हैं। आइए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों का सच।ये सच है कि सनी लियोनी की ये तस्वीरें साउथ की है जब वो कोच्चि पहुंची थीं। सनी लियोनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और इसकी झलक कोच्चि में भी खूब दिखी। सनी की ये तस्वीरें कोच्चि में एमजी रोड की हैं, जहां वो स्मार्टफोन ब्रांच के लॉन्च पर पहुंची थीं। यहां बता दें कि ये तस्वीर नई नहीं बल्कि काफी पुरानी है। सनी लियोनी के लिए मौजूद इस भीड़ की तस्वीरें साल 2017 की हैं। इस भीड़ को सनी तूफान का नाम दिया गया
इस भीड़ की Sunny storm यानी सनी तूफान का नाम दिया गया था। सनी को देखने के लिए भीड़ जैसे एमजी रोड पर एकदम ठहर गई थीं। सनी ने खुद इस मौके का वीडियो शेयर किया था और कहा था कि कोच्चि के लोगों को शुक्रिया कहने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि लोगों के इस प्यार और सपोर्ट को देखकर वह हैरान थीं और इसे कभी भुला नहीं सकतीं।सनी लियोनी ने प्यार के समंदर से की थी इस भीड़ की तुलना
सनी ने वो तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें उनकी कार भीड़ के बीच फंसी दिख रही थी। हालांकि, इस भीड़ की तुलना सनी लियोनी ने प्यार के समंदर से की थी। इतना ही नहीं जब सनी लिय़ोनी स्टेज पर थीं तो लोगों ने पर्दे को फाड़कर भी उन्हें कैप्चर करने की कोशिश की थी।