जोशीमठ: जोशीमठ में आपदा का असर भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर पर भी दिखने लगा है। जोशीमठ में भारतीय सेना का ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर है जहां से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना के कुछ बैरक में भी दरारें आई हैं। जिसके बाद कुछ सैनिकों को वहां से दूसरे बैरक में शिफ्ट किया गया है। सूत्रों का कहना है कि ये दरारें करीब एक हफ्ते पहले देखी गई। जिसके बाद सुरक्षा वजहों से यहां रहने वाले सैनिकों को ऊपर की तरफ के बैरक में भेज दिया गया। जो बैरक नदी से ज्यादा नजदीक हैं वहां यह दरारें आई हैं।ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर करीब डेढ़ किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है। यह पहाड़ी पर है। हालांकि यहां ज्यादातर ढांचे प्रीफैब हैं और हल्के हैं। जोशीमठ में ITBP की एक बटालियन भी तैनात है। ITBP का बटालियन ऑफिस जोशीमठ से औली की तरफ जाते रास्ते में है। यह सेना के बटालियन हेडक्वॉर्टर से करीब 2 किलोमीटर औली की तरफ है और ज्यादा ऊंचाई पर है। सूत्रों के मुताबिक, अभी दरारों का असर जोशीमठ के निचले हिस्से में ही है और ITBP के ढांचे में कोई असर अब तक नहीं आया है।सेना हेडक्वॉर्टर की तरफ जाती सड़कों पर भी कुछ दरारें आई हैं। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन भी उस इलाके की सड़कों पर नजर रखे हुए है और जहां पर काम करने की जरूरत होगी वह किया जाएगा। मंगलवार को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी जोशीमठ का दौरा करेंगे। वह सेना के अधिकारियों के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे।