नई दिल्ली: पिछले दिनों चीन में कोरोना के मामलों में आए तेजी से उछाल के बाद भारत में भी चिंता बढ़ गई। इसके मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गईं। लेकिन करीब तीन हफ्ते बाद एक बार फिर से राहत की खबर सामने आई है। तीन हफ्ते बाद देश में कोरोना मामलों में तेजी का कोई संकेत नहीं है। दो सप्ताह कोरोना मामलों में हल्की वृद्धि दर्ज की गई थी, लेकिन पिछले सप्ताह एक बार फिर से कोविड केस में गिरावट दर्ज की गई है।तीन हफ्ते बाद कोरोना मामलों में राहत
देशभर में पिछले सप्ताह 1526 कोविड केस दर्ज किए गए, लेकिन रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में देशभर में कोरोना के 1268 केस सामने आए। पिछले 6 हफ्ते से कोविड मामलों की संख्या 2000 से नीचे बनी हुई है। टीओआई के कोविड डेटाबेस के अनुसार, कर्नाटक में पिछले सप्ताह कोविड केस दोगुने से ज्यादा हो गए थे, लेकिन इस हफ्ते वहां भी कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।केरल में सबसे ज्यादा कोविड केस
अगर कोरोना से मौतों के आंकड़ों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोविड से 6 मौतें दर्ज हुई जोकि इस हफ्ते बढ़कर 12 हो गई। बता दें कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से कोविड वीकली डेथ रेट 50 से कम रहा। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि राज्य में कोविड केस की संख्या गिर रही है। पिछले सप्ताह राज्य में कोविड के 467 केस दर्ज किए गए थे वहीं इस हफ्ते ये संख्या घटकर 383 हो गई। वहीं कोविड से 7 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में भी कम हुए कोविड केस
केरल के बाद कर्नाटक में सबसे ज्यादा कोविड केस दर्ज किए गए। बीते सप्ताह राज्य में 227 कोरोना मामले सामने आए, पिछले सप्ताह ये केस 276 थे। पिछले सप्ताह (26 दिसंबर-1 जनवरी) कर्नाटक में कोविड में तेजी से उछाल आया था। क्योंकि कोविड केस 116 से बढ़कर 276 हो गए थे। वहीं महाराष्ट्र ने पिछले सप्ताह 168 की तुलना में बीते सप्ताह 132 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में भी कोविड मामलों की संख्या 81 से घटकर 48 हो गई।
जापान में सबसे ज्यादा कोरोना
भारत में जुलाई 2022 के बाद से कोविड मामलों में कोई बड़ा उछाल नहीं देखा गया है, जब साप्ताहिक कोविड केस 1.36 लाख पर पहुंच गए थे। पिछले दो-तीन सप्ताह से वैश्विक मामलों में भी गिरावट आ रही है, हालांकि चीन में कोविड की वास्तविक तस्वीर इसकी आधिकारिक संख्या में शायद दिखाई न दे। Worldometers.info के अनुसार, जापान ने पिछले सात दिनों में लगभग 1.2 मिलियन पर सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज करना जारी रखा, जो पिछले सप्ताह से 14% ज्यादा है। साउथ कोरिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है, जहां बीते सप्ताह के दौरान 4 लाख से ज्यादा केस सामने आए। जबकि चीन में लगभग 54,000 मामलों सामने आए इसके साथ ये लिस्ट में 11 वें स्थान पर था। चीन में कोविड केस में एक सप्ताह में 52% की वृद्धि हुई।