बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' भी होस्ट करने वाले हैं। 'बिग बॉस' फैंस के लिए ये किसी गुडन्यूज से कम नहीं है। अब मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' का लेटेस्ट प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें सलमान खान की झलक देखने को मिली है। एक्टर रियालिटी शो के बारे डिटेल देते दिख रहे हैं। मालूम हो, 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' को ठीक-ठाक पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। उस सीजन से ही उर्फी जावेद भी चर्चा में आई थीं। हालांकि सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं।
'बिग बॉस ओटीटी' के होस्ट करण जौहर की सलमान खान ने छुट्टी कर दी है। उन्होंने इस शो को भी होस्ट करने का फैसला लिया है। वह पिछले कई सालों से टेलीविजन पर रियालिटी शो बिग बॉस को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस बार पहली बार वह ओटीटी पर भी इसके सेगमेंट को होस्ट करते दिखेंगे। खुद सलमान खान ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के होस्ट करने की खबरों को कंफर्म कर दिया है। 'बिग बॉस ओटीटी' प्रोमो: कब और कैसे देखें ये शो
Bigg Boss OTT 2 Promo: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रोमो में सलमान खान इस शो का पता बता रहे हैं। दरअसल इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' का पता बदल गया है। अब ये वूट पर नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर आएगा, जहां सलमान खान सबकी क्लास लगाते नजर आएंगे। सलमान खान इस प्रोमो में कहते हैं, 'क्रिकेट के बाद क्या देखें ये हैं डेलेमा। अब 24 घंटे हैं जियो सिनेमा एंटरटेनमेंट। मैं लेकर आ रहा हूं 'बिग बॉस ओटीटी'।'
'बिग बॉस ओटीटी' के कंटेस्टेंट्स
'बिग बॉस ओटीटी' के कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss OTT 2 Contestants List) को लेकर अब तक मेकर्स ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि चर्चा है कि धीरज धूपर, फैजू शैख, जिया शंकर, राजीव सेन, पूजा गौर से लेकर अंजलि अरोड़ा और आदित्य नारायण नजर आ सकते हैं।'बिग बॉस ओटीटी' की हिस्ट्री (Bigg Boss OTT Winner)
'बिग बॉस ओटीटी' एक डिजिटल रियालिटी शो है जो पहली बार 8 अगस्त 2021 को वूट पर प्रसारित हुआ था। इस शो को डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था। इस शो में उर्फी जावेद, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मिलिंद गाबा से लेकर जीशान खान नजर आए थे। हालांकि शो को जीता था दिव्या अग्रवाल ने।