इन्दौर। वरिष्ठ मजदूर नेता एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड गौरीशंकर शर्मा का शुक्रवार 15 मई को शाम 4.00 बजे के करीब निधन हो गया है। अंतिम संस्कार 16 मई को सुबह 10 बजे मालवा मिल मुक्तिधाम पर किया जायेगा। वे सीटू की इंदौर जिला इकाई के अध्यक्ष, महासचिव एवं मध्य प्रदेश राज्य समिति के सदस्य भी रह चुके है। सीटू मध्य प्रदेश राज्य समिति एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इन्दौर समिति ने कामरेड गौरीशंकर शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।