इंदौर, 18 नवंबर । पुलिस ने कम्प्यूटर बाबा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई है। इसके चलते जेल में कुछ और दिन बिताने पड़ सकते हैं। बाबा को अलग सेल में रखा गया है ताकि सुरक्षा को लेकर ध्यान रखा जा सके। बाबा को नित्य क्रियाओं के लिए ही बाहर लाया जाता है। सेल में भगवान का फोटो है। बाबा ने जेल के अंदर प्रशासन से शुद्ध जल और कछ फूल मांगे, जो उपलब्ध करा दिए गए। एक ही स्थान पर बैठकर पूजा-पाठ करके बाबा समय बिता रहा है। इसके अलावा बाबा ने कोई और मांग अभी तक नहीं की है। पूरा दिन वह अपनी सेल में ही बिता रहे है।