प्रदेश के पहले ग्लोबल स्किल पार्क की ब्रांड वैल्यू को स्थापित करने के साथ ही इसी साल यहां सौ फीसदी सीटों को भरा जाए। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले तकनीकी शिक्षा विभाग इसका ठीक से प्रचार प्रसार करे। यहां शुरू किए गए रोजगारपरक तकनीकी पाठ्यक्रमों की जानकारी सभी को दी जाए।
सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर विकासखंड में अब एक आईटीआई होना चाहिए। जहां अभी तक आईटीआई नहीं हैं, उसे चिह्नित कर जल्द से इस दिशा में काम किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।
सीएम हाउस स्थित समत्व कार्यालय में हुई बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव अनुराग जैन, एसीएस राजेश राजौरा मौजूद थे।