पन्ना कलेक्टर पर नाराज हुए CM शिवराज

Updated on 27-08-2022 06:51 PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली। वर्चुअल मोड पर हुई इस मीटिंग में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अपने जिले की सही जानकारी नहीं दे पाए। इस पर सीएम शिवराज ने शहरी आवास योजना को लेकर कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर की। सीएम को अफसरों ने बताया आवास योजना (शहरी) के तहत मार्च 2021 के बाद 10,000 आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें 62% आवास पूरे हुए हैं बाकी पर काम चल रहा है। इसपर सीएम ने पूछा बाकी के काम क्यों पूरे नहीं हुए क्या कोई परेशानी है। इस पर कलेक्टर ने जवाब दिया जियो टैगिंग में दिक्कत आई है। मार्च में 6500 नए आवास मंजूर हुए हैं इसलिए भी देरी हुई है। इस पर सीएम ने पूछा कि आवास योजना के कामों को कमिश्नर भी देखते हैं या नहीं क्या परेशानी है। पन्ना कलेक्टर ये बताएं कि अगर 4 महीने तक जियो टैगिंग चलती रहेगी तो कैसे काम चलेगा। सीएम ने कलेक्टर से कहा आपके पास या तो जानकारी नहीं हैं या आप बता नहीं पा रहे हो ये बात कतई ठीक नहीं।

इन योजनाओं की ली जानकारी

जलजीवन मिशन की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा जलजीवन मिशन के काम में लेटलतीफी हुई है। ये महत्वपूर्ण योजना है। कलेक्टर ढंग से मॉनिटरिंग करें।

सीएम तक पहुंची आवासों में रिश्वत मांगने की शिकायतें

सीएम ने कहा सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना की आ रही शिकायतों का निराकरण करें। मेरे पास जो जानकारी आई है उनमें अनुचित मांग करने की शिकायत है, देखो ये क्या मामला है, जांच करो और रिपोर्ट दो क्या कार्रवाई की? सीएम ने सख्त लहजे में कहा - मेरे पूछने का मतलब सीधा है कि कहीं भी, कोई भी अनुचित राशि ना मांगे, जो मांगे उसे शासकीय सेवा से बर्खास्त करें।

इन योजनाओं में पन्ना ने किया अच्छा काम

एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में पन्ना ने अच्छा काम किया है, इसके लिए सीएम ने अफसराें को बधाई दी। सीएम ने पूछा जो खिलौने इकट्ठा हुए क्या वह आंगनवाड़ियों को दे चुके हैं। जिन्होंने आंगनवाडी अडॉप्ट की हैं उनसे वर्चुअली जुड़ें। मेरा अनुभव है जनता सहयोग के लिये तैयार है बस उन्हें प्लेटफार्म मिले। जिले में बच्चों को मिल्क पाउडर देने की पहल अच्छी है। यह अच्छा नवाचार है इसके लिए भी बधाई। हम टारगेट तय करें कि बच्चे अंडरवेट न रहें।पन्ना धर्मनगरी है। यहां लोग अच्छे काम के लिए पीछे नहीं रहते।

सीएम राइज स्कूल- पन्ना जिले में सीएम राइज के तहत पहले चरण में 6 स्कूल हैं। सभी मे पढ़ाई चालू हो गई है। सीएम ने कलेक्टर से पूछा शिक्षकों की ट्रेनिंग हुई है क्या? इन स्कूलों में आप जाते हैं क्या? इन स्कूलों को मैं उदारहण बनाना चाहता हूं। जिस उद्देश्य से बनाये गए हैं वह उद्देश्य पूरा होना चाहिए। कलेक्टर, डीईओ लगातार मॉनिटरिंग करे , मंत्री भी विजिट करें।

एसपी से कहा- जनता को परेशान करने वाले अपराधियों पर करें कार्रवाई

सीएम ने पन्ना के SP से पूछा कि जिले में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है। इसपर पन्ना SP ने बताया कि जिले में 25 चिन्हित अपराध हैं, 69 प्रतिशत मामलों में अपराधियों को सजा हुई है। सीएम ने पूछा समय सीमा में चालान पेश हो रहे हैं कि नहीं? कुछ चिन्हित माफिया हैं जो जनता को परेशान कर रहे हों, बदमाश हों। उन पर सख्त करवाई हो। कानून व्यवस्था के मामले में आरोपियों को सजगता और सक्षमता से कुचलना ही धर्म है।

राशन वितरण की स्थिति के बारे में बताओ।

अफसरों ने बताया राशन वितरण के तहत जुलाई में 90 प्रतिशत वितरण हुआ है।सीएम ने पूछा 10 प्रतिशत क्यों हुआ पूरा क्यों नहीं हुआ, बताओ ? 10 प्रतिशत लोग मजदूरी या अन्य कामकाज में बाहर जाते हैं इन्हें वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन दिलाने के प्रयास करें।

पन्ना में एक जिला एक उत्पाद योजना में हुआ अच्छा काम

कलेक्टर ने बताया कि ओडीओपी के तहत आंवला चयनित हुआ है। यह आर्गेनिक आंवला है। जिओ टैगिंग के लिए भी अप्लाई किया है। सीएम ने कहा इस उत्पाद को पॉपुलर करें। कलेक्टर ने बताया कि अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, पतंजलि, डावर से भी लाइनअप चल रहा है। 4 प्रोसेसिंग यूनिट डाली हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पन्ना के नाम से जाना जाए। इसको स्थापित करें। पन्ना टाइगर रिजर्व में बहुत पर्यटक आते है, वहां भी इसकी ब्रांडिंग के प्रयास करें।

आयुष्मान योजना- कलेक्टर ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत जिले में 4 लाख 2 हज़ार कार्ड बने हैं। 18,792 हितग्राहियों का इलाज हुआ है। आयुष्मान 2.0 के लिए वार्ड वार कैम्प लगा रहे हैं।

सीएम स्ट्रीट वेंडर- सीएम ने कहा जो लोन स्वीकृत हुए उनकी सूची भेजें। ये गरीबों की योजना है। एक बार पीएम, सीएम स्कीम के हितग्राहियों को बुलाकर संवाद करके उन्हें एजुकेट करें। ये गरीबों के कल्याण की महत्वपूर्ण योजना है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 April 2025
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ गई है। रविवार को सीधी में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया,…
 21 April 2025
बैरसिया रोड स्थित लांबाखेड़ा में रविवार शाम करीब 6:45 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पार्किंग में खड़े डीजल टैंकर में अचानक आग लग गई। चश्मदीदों के मुताबिक,…
 21 April 2025
भोपाल के लोअर लेक स्थित एमपी क्याकिंग केनोईंग एसोसिएशन क्लब (पुराना फिश एक्वेरियम) के सामने रविवार को नेवल एनसीसी कैडेट्स की एलुमनी मीट हुई। इसमें पूरे देश से विभिन्न वर्षों…
 21 April 2025
भोपाल की सड़कों पर एक ई-ट्राइसाइकिल दौड़ती नजर आती है। पीछे जोमेटो का फूड बॉक्स रखा होता है। ऑनलाइन खाना मंगाने वाले जब देखते हैं कि फूड डिलेवरी बॉय एक…
 21 April 2025
अगर आप एमपी नगर और आसपास के इलाकों में पैदल चलकर आते-जाते हैं, तो सतर्क हो जाइए। क्षेत्र में मोबाइल झपटमार गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। महज…
 21 April 2025
मप्र में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के खिलाफ लगाई गई 52 ट्रांसफर पिटीशन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इन याचिकाओं को एमपी हाईकोर्ट से सुप्रीम…
 21 April 2025
भोपाल में खेलते-खेलते लापता हुए दो मासूम बच्चे देर रात आनंद नगर चौकी के पास मिल गए। 7 साल के लड़के और 3 साल की लड़की के लापता होने से…
 21 April 2025
मध्यप्रदेश सरकार की विज्ञान मंथन यात्रा के तहत चुने गए बच्चों को देश की बड़ी-बड़ी वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं और संस्थान दिखाए जाते हैं, ताकि वे किताबों से बाहर निकलकर असली विज्ञान…
 21 April 2025
शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार देर शाम अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक बार फिर आपसी रंजिश का मामला हिंसा में तब्दील…
Advt.