ज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति जल्द होंगे आदेश जारी प्रतिनिधि मंडल दो दिया आश्वासन।
मुंगावली:- गुरुवार का दिन मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए खुशखबरी वाला रहा क्योंकि स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव की मांग पर सीएम ने अतिशीघ्र मुंगावली में आईआईटी कॉलेज चालू करने का आश्वासन दिया है। इसीक्रम में बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस में मुलाकात करके मुंगावली में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खोलने की मांग की, जिसको मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए आई.टी.आई खोले जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं।
क्षेत्र के विकास मैं कोर कसर नही छोडूंगा:-
इस बड़ी सौगात के बारे में चर्चा करते हुए राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी जिसके चलते मैंने सीएम को पत्र लिखकर आईआईटी खोलने की मांग की थी जिसको सहर्ष सीएम ने स्वीकार करते हुए तुरन्त जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और जल्द ही यहां युवाओं के लिए यहां सुविधा मिलेगी वहीं राज्यमंत्री ने कहा की क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है और उसके लिए में दिन रात लगा हूँ किसी भी तरह की कोई कसर नही छोडूंगा। और मेरी मांग मानने के लिए सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करता हूँ। वहीं इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए राज्यमंत्री ने बताया कि इस आई.टी.आई संस्था का निर्माण 14.5 करोड़ की लागत से होगा और प्रतिवर्ष 2 करोड़ रुपए की लागत अन्य कार्यों पर व्यय किए जाएंगे।।