अब्दु ने सबके लिए मांगी दुआ
Abdu Rozik ने हाल ही में बताया कि अब उन्हें पुराने जूते फिट नहीं आते हैं। शूज का नंबर 24 से बढ़कर 27 हो गया है। अपनी इस ग्रोथ को देख अब्दु बहुत खुश हैं। उन्होंने ईद से पहले अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'अल्लाह आपकी सभी प्रार्थनाओं को कुबूल करें और आपको शांति, खुशी और अच्छी हेल्थ का आशीर्वाद दें।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु रोजिक 30 अप्रैल से देश के 9 शहरों का दौरा करेंगे। वो दिग्गज सिंगर एआर रहमान के साथ पुणे, हैदराबाद, केरल, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, राजस्थान और दिल्ली जाएंगे। इसके साथ ही वो 8 से 14 मई तक मुंबई में रहेंगे और अपने बुर्गीर (बर्गर) रेस्टोरेंट को लॉन्च करेंगे।
पूरा सिनेमाहॉल बुक करेंगे अब्दु!
अब्दु रोजिक ने हाल ही में सलमान खान के पोस्ट पर कॉमेंट किया और बताया कि वो 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए पूरा थिएटर बुक करने वाले हैं, जो 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है।