फैंस उस दिन का बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं, जिस दिन सलमान खान की सुपरहिट मूवी 'बजरंगी भाईजान' का अगला पार्ट यानी सीक्वल रिलीज होगा। 'बजरंगी भाईजान' 8 साल पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस मूवी में सलमान के अलावा 'मुन्नी' (हर्षाली मल्होत्रा), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (चांद नवाब) और रसिका (करीना कपूर) ने अहम रोल निभाया था। चांद नवाब के रूप में नवाजुद्दीन को भी बहुत प्यार मिला था। उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आई थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि 'बजरंगी भाईजान 2' में फैंस नवाजुद्दीन को मिस करने वाले हैं। खुद एक्टर ने इसका हिंट दिया है!
'बजरंगी भाईजान' को कबीर खान ने डायेरक्ट किया था। कहा जा रहा है कि इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर सकते हैं। सीक्वल की कहानी एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं। सलमान खान एक बार फिर पवन कुमार चतुर्वेदी के रोल में नजर आएंगे, लेकिन अन्य स्टार्स को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
दिल में बस गई थी 'बजरंगी भाईजान'
सलमान खान की Bajrangi Bhaijaan मूवी आज भी लोगों के दिलों में बसती है। इसमें पाकिस्तानी बच्ची मुन्नी की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई गई थी, जो गलती से इंडिया आ जाती है। उसे वापस अपने मुल्क भेजने के लिए सलमान को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म की कहानी कभी हंसाती है तो कभी आंखों में नमी ले आती है।
'चांद नवाब' बनेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म की इतनी बड़ी सक्सेस के बाद इसके सीक्वल का ऐलान किया गया तो फैंस खुशी से गदगद हो गए। Bajrangi Bhaijaan 2 का टाइटल कथित तौर पर 'पवनपुत्र भाईजान' होगा। चांद नवाब की भूमिका निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि सीक्वल में उनकी भूमिका को फिर से निभाने के लिए अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया गया है। अगर उनके पास ऑफर आता है तो वो निश्चित रूप से उस पर विचार करेंगे, जो उनके कैरेक्टर पर निर्भर करता है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चांद नवाब नाम के एक स्ट्रगल कर रहे पाकिस्तानी रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी, जो मुन्नी को उसके मां-बाप तक वापस पहुंचाने में पवन की हर संभव मदद करता है। ऐसा कहा जाता है कि ये कैरेक्टर पाकिस्तान के एक रियल लाइफ के रिपोर्टर पर आधारित था। नवाज कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें 'टीकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा', 'बोले चूड़ियां', 'हड्डी', 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी मूवीज शामिल हैं।