सामंथा रुथ प्रभु ने वायरल हो रही उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने नागा चैतन्य और शोभिता धुलापाला के रिश्ते पर 'फर्क नहीं पड़ने' की बात कही है। हाल ही सामने आए एक न्यूज रिपोर्ट में सामंथा से बातचीत के हवाले से कहा गया कि एक्ट्रेस ने नागा और शोभिता ने रिश्ते पर प्रतिक्रिया देते हुए पहले यह कहा कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन फिर यह भी बोल गईं कि 'ऐसे लोगों की आंखों में हमेशा आंसू ही आएंगे।' सामंथा और नागा की राहें जुदा हुए अब 17 महीने बीत चुके हैं। शादी के चार साल बाद जब अक्टूबर 2021 में दोनों ने तलाक का फैसला लिया तो हर कोई दंग रह गया। बीते 17 महीने में दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। सामंथा जहां सिंगलहुड को एंजॉय कर रही हैं, वहीं बीते कुछ समय से चर्चा है कि नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं।
क्या सामंथा ने कही कड़वी बात?
Samantha Ruth Prabhu इन दिनों अपनी फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रमोशन में बिजी हैं। न्यूज वेबसाइट 'सियासत डेली' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि नागा और Sobhita Dhulipala के डेटिंग की चर्चाओं पर उनकी सामंथा से बात हुई है। इस बातचीत में सामंथा ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किसके साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि, उन्होंने इसके आगे जो कहा वह Naga Chaitanya और उनके फैंस को अच्छा नहीं लगेगा। एक्ट्रेस ने कहा, 'जो लोग प्यार का मोल नहीं जानते हैं, वे चाहे कितने भी लोगों को डेट करें, उनकी आंखों में हमेशा आंसू आ ही जाएंगे।'
सामंथा ने ऐसे किसी बयान से किया इनकार
हालांकि, जैसे ही यह न्यूज रिपोर्ट वायरल हुई सामंथा रुथ प्रभु ने ट्विटर पर तत्काल इसका खंडन कर दिया। एक्ट्रेस ने न्यूज रिपोर्ट से जुड़ा एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कभी कुछ नहीं कहा है।
सामंथा ने किया इनकार, कहा- मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा
'अगर वो बदल जाए तो अच्छा होगा'
वैसे, 'सियासत डेली' की रिपोर्ट में सामंथा के हवाले से लिखा गया कि एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि उन्हें लगता है कि कम से कम उस लड़की को खुश होना चाहिए। अगर नागा उसके लिए अपना व्यवहार बदलते हैं और लड़की को दुख पहुंचाए बिना उसकी देखभाल करते हैं, तो यह सभी के लिए अच्छा होगा।
नागा की डेटिंग, सामंथा का तलाक को लेकर दर्द
इससे पहले, हमारे सहयोगी 'जूम' से बातचीत के दौरान सामंथा ने नागा संग अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें रिश्ते के टूटने का दुख नहीं है। जबकि सच यह है कि वह तलाक के फैसले के बाद वह एक बेहद मुश्किल दौर से गुजरी हैं। सामंथा ने कहा, 'मैं उन दिनों खुद को एक बहुत ही अंधेरी जगह में महसूस करती थी। मेरे मन में बहुत ही नकारात्मक खयाल आते थे। लेकिन मैं ऐसे खयाल की वजह से खुद को तबाह होते नहीं देख सकती थी। इसका मतलब है कि मुझे एक कदम आगे बढ़कर जिंदगी को नए सिरे से देखना शुरू करना होगा। मैं खुशकिस्मत हूं कि कई ऐसे करीबी लोग हैं, जो उस वक्त में मेरे साथ खड़े रहे। मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाई हूं, लेकिन हां अब ऐसे बुरे खयालों वाले दिनों की संख्या बहुत कम हो गई है।'
'शाकुंतलम' के बाद 'सिटाडेल' में दिखेंगी सामंथा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों 'शाकुंतलम' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। गुनशेखर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म महाकवि कालीदास की रचना 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित है। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। जबकि इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' सीरीज के इंडियन वर्जन में भी काम कर रही हैं।