'बुर्का सिटी' के डायरेक्टर ने 'लापता लेडीज' के मेकर्स को कोसा, कहा- हैरान और दुखी हूं! राइटर ने किया पलटवार
Updated on
07-04-2025 01:55 PM
'लापता लेडीज' और 'बुर्का सिटी' का विवाद बढ़ता जा रहा है। पूरे देश को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह दावा किया कि किरण राव की 2023 की फिल्म असल में फैब्रिस ब्रैक की अरबी शॉर्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' की कॉपी है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और दोनों में कई समानताएं देखी गई हैं। अब 'बुर्का सिटी' के डायेक्टर फैब्रिस ने कहा है कि वह यह सब देखकर 'हैरान' और 'दुखी' हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वो 'लापता लेडीज' के मेकर्स से इस बारे में बात करना चाहते हैं। दूसरी ओर, राइटर बिप्लब गोस्वामी ने 'लापता लेडीज' पर लग रहे प्लेगरिज्म (साहित्यिक चोरी) के दावों का खंडन किया है और इसे निराधार बताया है।फैब्रिस ब्रैक ने IFP से बातचीत में कहा है कि उन्हें हाल ही इस बारे में पता चला। जब उनसे दोनों फिल्मों में समानताओं के बारे में पूछा गया, तो फ्रांसीसी डायरेक्टर ने कहा, 'फिल्म की पिच मेरी शॉर्ट फिल्म से मिलती-जुलती है। इसमें भी एक 'दयालु, प्यार करने वाला, भोला पति' है। एक 'भ्रष्ट' पुलिस अधिकारी है। घूंघट में महिला की तस्वीर वाली सीन में भी समानताएं हैं।'