भाजपा विधायक बोले- होली के दिन मुस्लिम बाहर न निकलें:राबड़ी ने कहा- हिम्मत है तो PM मोदी देश से मुस्लिमों को भगाकर दिखाएं

Updated on 10-03-2025 02:41 PM

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। विधानसभा में पूरक प्रश्न लिए जा रहे हैं। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा- 'साल में 52 जुमा आता है, जबकि होली एक बार ही आती है। होली के दिन मुस्लिम बाहर न निकलें। अगर उनका दिल बड़ा हो और रंग लग जाने पर बुरा न मानें, तभी बाहर निकलें। रंग बेचने से परहेज नहीं तो रंग लगाने से परहेज क्यों।'

भाजपा विधायक के इस बयान पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा- 'अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो पूरे देश से मुस्लिम को भगाकर दिखाएं। बिहार की जनता यहां से बीजेपी को भगाएगी। भाजपा के लोग संस्कारहीन हैं, मुसलमान लोगों ने किसका क्या बिगाड़ा है।'

तेजप्रताप यादव ने कहा- 'इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई हैं। किसी के कहने से कुछ नहीं होता है।'

वहीं राजद के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि 'बीजेपी-RSS के लोग हमेशा से सौहार्द को बिगाड़ते आए हैं। आज भी बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लोग इसके बहकावे में नहीं आएंगे। सभी मिल-जुलकर त्योहार मनाएंगे। इनका काम ही लड़वाना है।'

JDU ने बताया हरिभूषण बचौल की व्यक्तिगत राय

वहीं जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- 'जिस तरह से जिनकी त्योहार में आस्था है। उनको वैसे मनाना चाहिए। सब मिल जुलकर त्योहार मनाएंगे। यही ज्यादा अच्छा होगा। अपनी इच्छा के अनुसार लोग धर्म और त्योहार को चुनते हैं। खुशियां मनाते हैं।'

'बकलोल की तरह बात करते हैं बचौल'

राजद MLC सुनील सिंह ने कहा कि, 'होली है, इसमें किसी क्षेत्र में दंगा हो जाए तो ये नई बात नहीं है। बीजेपी आरएसएस की विंग है, और इसका मुख्य काम ही है कि दंगा फैलाने के लिए किस तरह का बयान दिया जाए, ये लोग कमरे में बैठकर तय करते हैं कि आज कौन-सा विधायक क्या बोलेगा। ये जो बीजेपी के विधायक बचौल हैं, वो बकलोल की तरह बात कर रहे हैं।'

वहीं सीएम नीतीश को होली की बधाई देने के सवाल पर सुनील सिंह ने कहा कि 'मैं उन्हें किस बात की बधाई दूं, जिस तरह से वो सदन से लेकर सड़क तक महिलाओं को लेकर बयान देते हैं उसकी। आज वो सांप्रदायिक ताकतों की गोद में जाकर बैठे हैं।'

थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा

लंच ब्रेक के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने थर्ड सप्लीमेंट्री बजट 2024 25 में 1538 करोड़ की मांग और खर्च की मांग की। शिक्षा विभाग की मांग पर चर्चा हो रही है। राजद विधायक साहिन ने मांग में कटौती की मांग की।

विधानसभा में आउटसोर्सिंग में आरक्षण का मुद्दा उछाला गया। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया गया। विपक्ष ने इसपर चर्चा की मांग की है।

सदन में मंत्री श्रवण कुमार और राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बीच तीखी बहस भी हुई।

11,187 करोड़ का है थर्ड सप्लीमेंट्री बजट वित्त विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को 11,187 करोड़ का थर्ड सप्लीमेंट्री बजट सदन में पेश किया था। इस बजट में सबसे अधिक 2,293 करोड़ रुपए पीएम आवास योजना में खर्च होंगे। स्टेट स्कीम मद में 4,974 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल और स्कूल के निर्माण पर खर्च किया जाएगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 April 2025
पंजाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस का दावा है कि खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल के समर्थक इसकी तैयारी कर…
 22 April 2025
वन नेशन-वन इलेक्शन पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की 22 अप्रैल को बैठक शुरू हुई। मीटिंग में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर पहुंची।स्वराज ने…
 22 April 2025
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में पहली बार अध्यक्ष नियुक्त करने की तैयारी है। यह जिम्मेदारी भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता को मिलेगी।भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने…
 22 April 2025
नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) आज मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहा है। 'वक्फ बचाव अभियान' के तहत तालकटोरा स्टेडियम में…
 22 April 2025
जम्मू-कश्मीर के रामबन में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की गाड़ी रोक ली। महिलाएं गाड़ी के सामने आ गईं और हाथ जोड़कर रोने लगीं। लोगों ने कहा…
 22 April 2025
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पत्नी पल्लवी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां…
 22 April 2025
बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और उनकी अफसर पत्नी से मारपीट के मामले में नया CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज से साफ है कि विंग कमांडर की ओर से भी…
 22 April 2025
बाबा रामदेव के शरबत जिहाद VIDEO पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई। हाईकोर्ट ने कहा कि यह बयान माफी लायक नहीं है। इसने कोर्ट की अंतरआत्मा झकझोर दी।कोर्ट…
 21 April 2025
सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में एडवोकेट शशांक शेखर झा ने…
Advt.